Advertisement

Corona in india: कोरोना केस में गिरावट लेकिन आज भी 3 लाख से ज्यादा मामले, पॉजिटिविटी रेट 20% से ज्यादा

Corona cases today: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं.

कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन रेट चेक करता स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मरीज का ऑक्सीजन रेट चेक करता स्वास्थ्य कर्मी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से 439 लोगों की हुई मौत
  • रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी. 

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं. यह 5.69%. रिकवरी रेट 93.07% है. 

Advertisement

इन 5 राज्यों में 60% केस 
भारत में सबसे ज्यादा केस इन 5 राज्यों में मिले हैं. कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 केस, केरल में 45,449 केस, महाराष्ट्र में  40,805 केस, तमिलनाडु में 30,580 केस और गुजरात में 16,617  नए केस मिले हैं. इन 5 राज्यों में देश में कुल मिले केसों में से 60.01% केस मिले. कर्नाटक में अकेले 16.41% नए केस मिले हैं.

कर्नाटक में 24 घंटे के भीतर 50,210 नए केस मिले 

कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 50,210 नए केस मिले हैं. इससे पहले 5 मई 2021 को राज्य में 50,112 मामले मिले थे. राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 22,842 लोगों ने इस संक्रमण पर जीत हासिल की है. राज्य में अब तक 3121274 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव मामलों यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 357796 है.

Advertisement

महाराष्ट्र में 40 हजार केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान 44 मौतों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085, नागपुर नगर निगम में 3477, मुंबई में 2550, नासिक शहरी एरिया में 1644, नवी मुंबई में 1166, अहमदनगर में 10236 और सतारा में 1069 कोरोना केस रविवार को दर्ज किए गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement