
महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 43 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की गुरुवार को मृत्यु हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल 10 मई से भारती अस्पताल में भर्ती थे. कांस्टेबल पुणे पुलिस की यातायात विभाग से जुड़े हुए थे. बतौर अधिकारी संक्रमित पुलिसकर्मी को वेंटिलेटर पर रखा गया था. गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गई.
पुणे पुलिस से जुड़े कम से कम 26 कर्मियों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिनमें से 14 कर्मी संक्रमण से उबर चुके हैं.
यह पुणे पुलिस में कोरोना वायरस से होने वाली दूसरी मौत है. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में 57 वर्षीय एक सहायक उप-निरीक्षक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान संक्रमण से मृत्यु हो गई थी. पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रविंद्र शिसावे ने बताया कि 4 मई को दोपहर करीब एक बजे उन्होंने घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते में उनमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुयी थी.
भारती अस्पताल ने एक बयान में कहा है कि सहायक उप निरीक्षक मोटापे एवं उच्च रक्तचाप से ग्रसित थे और पिछले 12 दिन से वेंटिलेटर पर चल रहे थे. उप निरीक्षक इसी अस्पताल में भर्ती थे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में कोरोना के मामले एक लाख के पार
देश में कोविड-19 के मामले गुरुवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.' कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुई हैं.
देश में कुल 3,435 मृतकों में से, सर्वाधिक 1,390 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 मौते हुई हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
संक्रमण के कारण कर्नाटक में 41 मौतें हुई हैं, जबकि तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 मौतें हुई हैं.