Advertisement

पटना: NMCH में फूटा कोरोना बम, फिर 72 डॉक्टर-छात्र पॉजिटिव निकले, अब तक कुल 168 केस

बिहार के पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) में लगातार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सोमवार को 133 डॉक्टर औऱ मेडिकल स्टूडेंट के सैंपल लिए गए, जिसमें 49 लोग प़ॉजिटिव पाए गए हैं.

रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST
  • बिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
  • NMCH में 72 डॉक्टर मिले पॉजिटिव

देशभर में कोरोना के आंकड़ों में बेहताशा वृद्धि होती जा रही है. देश के हर हिस्से में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं बिहार के पटना स्थित एनएमसीएच (NMCH) में लगातार डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. सोमवार को वहां 133 डॉक्टर औऱ मेडिकल स्टूडेंट के सैंपल लिए गए, जिसमें 72 लोग प़ॉजिटिव पाए गए हैं.

इससे पहले रविवार को 96 डॉक्टर और मेडिकल के स्टूडेंट संक्रमित मिले थे. अब पटना के एनएमसीएच (NMCH) में 168 डॉक्टर्स औऱ मेडिकल स्टूडेंट प़ॉजिटिव हो गए हैं.

Advertisement

जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मरीज एनएमसीएच में मिल रहे हैं, उससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक 168 संक्रमितों में से डॉक्टर्स की अपेक्षा मेडिकल स्टूडेंट्स की संख्या काफी अधिक है.

बता दें कि बिहार में कोरोना और ओमिक्रॉन के केसों में अब इजाफा होता जा रहा है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं.  मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और 2 स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मी भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement