Advertisement

आज का दिन: कोविड से उबरने के बाद क्यों होता है हार्ट अटैक का ख़तरा?

‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे कोविड से उबरने के बाद क्यों हार्ट अटैक का ख़तरा है, क्या गडकरी को सौंपनी चाहिए कोरोना से लड़ाई की कमान और RBI क्या राहत लेकर आया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना से उबरे पर दिल को ख़तरा!

कोरोना की दूसरी लहर में कई तरह की नई बातें सामने आ रही हैं, उसी सिलसिले में पता चला है कि जो लोग कोविड से उबर चुके उनके दिल को ख़तरा हो सकता है. पद्मश्री से सम्मानित कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बलबीर सिंह बता रहे हैं कि उन्होंने कोरोना से रिकवर हो रहे लोगों को दिल की समस्याओं से जूझते देखा है. सुनिए कि किस तरह की समस्याएँ हो रही हैं लोगों को, किन लोगों में ये समस्याएँ ज़्यादा देखी जा रही हैं और क्या एहतियात बरतने चाहिए.

कोरोना से जंग की कमान गडकरी को?

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो सुर्ख़ियाँ बना रहा है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि पीएम मोदी को कोरोना से लड़ने का ज़िम्मा केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को सौंप देना चाहिए. लोग पूछ रहे हैं कि स्वामी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया और क्या वो स्वास्थ्यमंत्री की कोशिशों से नाखुश हैं? इस बयान के और कितने मायने निकाले जा रहे हैं इंडिया टुडे टीवी के नेशनल अफेयर्स एडिटर राहुल श्रीवास्तव बता रहे हैं.

Advertisement

कोरोना से बदहाल है बिहार

बिहार में लोगों का हाल बदहाल है.24 घंटों में 14 हज़ार से ज्यादा कोविड के नए केस सामने आए हैं. आजतक रेडियो रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा इसी बीच गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज पहुंच गए जो ज़िले का सबसे बड़ा अस्पताल है उन्होंने देखा कि चारों तरफ़ मरीज़ और तीमारदार परेशानी की हालत में पड़े हैं. इसके अलावा उन्होंने और क्या देखा सुनिए आज के पॉडकास्ट में.

RBI लाया 'हीलिंग टच’

महामारी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.कहा कि कोरोना की पहली लहर के बाद इकोनॉमी पटरी पर आने लगी थी लेकिन एक बार फिर परेशानी हो रही हैं. इसके अलावा उनकी ओर से कुछ घोषणाएँ भी हुईं तो सवाल ये हैं कि इन घोषणाओं से क्या असर होगा और इनकी ज़रूरत क्यों पड़ी. सवालों के जवाब खोजने की कोशिश आर्थिक मामलों के जानकार और इंडिया टुडे हिंदी पत्रिका में एडटिर अंशुमान तिवारी कर रहे हैं.

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं जमशेद.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement