Advertisement

आज का दिन: कब तक रहेगी पोस्ट कोविड इम्यूनिटी? ईरान में कौन-कौन है राष्ट्रपति प्रत्याशी?

आज का दिन में सुनेंगे क्या है वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की नई शोध पोस्ट कोविड इम्यूनिटी के बारे में? असम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे में किन सड़कों का उद्घाटन हुआ? ईरान में आज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कौन-कौन है उम्मीदवार?

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. 

Advertisement


पोस्ट कोविड इम्यूनिटी कब तक?  

बीते दिनों वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की एक स्टडी सामने आई थी जो कहती थी कि पोस्ट कोविड आपकी इम्यूनिटी जिंदगीभर तक रह सकती है. अब यूके की एक नई स्टडी आई है जो ये कहती है पोस्ट इन्फेक्शन इम्यूनिटी और उससे मिली प्रोटेक्शन धीरे-धीरे खत्म हो जाती है और इस बात पर जोर देती है की इन्फेक्शन से ठीक होने के बाद सिर्फ इम्यूनिटी पर निर्भर ना रहें बल्कि वैक्सिनेशन को सबसे बड़ा हथियार बनाया जाए. इस स्टडी के बारे में यूके में नेशनल हेल्थ सर्विस में कार्यरत डॉक्टर साइंटिस्ट अविरल वत्स विस्तार से बता रहे हैं।   

भारत-चीन: हिंसक झड़प को एक साल
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक सैन्य झड़प को एक साल पूरे होने पर, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे. वहां उन्होंने गलवान घाटी में हुई हिसंक झड़प में 20 शहीद जवानों को याद तो किया ही साथ ही अरुणाचल प्रदेश और लदाख के बॉर्डर के पास 12 नई बनी सड़कों का उद्घाटन भी किया. इन सामरिक सड़कों का निर्माण केंद्र सरकार की 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' का हिस्‍सा है. यह उस बड़े लक्ष्य का हिस्सा है जिसके तहत सरकार सीमाई क्षेत्रों के संपूर्ण विकास पर बहुत अधिक जोर दे रही है. और पुल, सड़के वगैरह बनाए जा रहे हैं. तो कल बिलगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान 12 सड़कों को राष्ट्र को समर्पित करने के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि इन सड़कों से न केवल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पास सुरक्षा बल तेजी से आवाजाही कर सकेंगे. अब इन 12 सड़कों का निर्माण अरुणाचल और लद्दखा के किन इलाक़ों में किया गया. इस पर क्या कितनी लागत आई? इस बारे में जानकारियां साझा कर रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर अभिषेक भल्ला.

Advertisement

ईरान में चुनाव आज  

आज शिया बहुल आबादी वाले ईरान में राष्ट्रपति पद का चुनाव होने वाला है जिसमें देश के आठवें राष्ट्रपति को जनता चुनेगी. ईरान में इस्लामिक डेमोक्रेटिक व्यवस्था है। ईरान में ये चुनाव उस वक्त करवाया जा रहा है, जब ईरान के रिश्ते उसके परमाणु कार्यक्रमों के कारण पश्चिमी देशों से बिगड़े हुए हैं. प्रतिबंधों के कारण उसकी इकोनॉमी भी डाउन है। तो इस चुनाव में उम्मीदवार कौन हैं, मुद्दे क्या हैं, इन चुनावों को असर कितना होगा। इस बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं फॉरेन अफेयर्स के जानकार, खासकर के मिडल ईस्ट की खबरों पर अच्छी समझ रखने वाले और फ्लाईंग ब्लाइंड के राइटर मोहम्मद जीशान।  


क्रिकेट : भारत बनाम न्यूज़ीलैंड मुकाबला आज  

साउथैम्प्टन के द एजिस बाउल स्टेडियम में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने उतरेगी। कल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्लेइंग 11 की घोषणा की थी, जिसमें 2 स्पिनर और तीन पेसर्स को जगह मिली है। तो प्लेइंग 11 में विराट कोहली के अलावा शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मो.शमी. शामिल हैं। क्या ये सबसे बेस्ट टीम है, जो बनाई जा सकती थी या इसमें और कोई गुंजाइश बचती है, इस बारे में बता रहे हैं स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट मोहम्मद इक़बाल।  

Advertisement

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आए हैं प्रतीक वाघमारे 

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement