आज तक रेडियो पर 22 जून के सुबह के न्यूज़ एनालिसिस पॉडकास्ट में जिन ख़बरों बात होगी वो ख़बरें नीचे दी जा रही हैं. अमन गुप्ता ने एक्सपर्ट्स के साथ इन पर विस्तार से चर्चा की है. इसे सुनने के लिए यहां क्लिक करें या इस स्टोरी के आख़िर में भी लिंक दी गई हैं वहां जाकर भी आप इस न्यूज़ पॉडकास्ट तक पहुंच जाएंगे.
कोरोना वैक्सीन की सोमवार को नई पॉलिसी लागू होने के साथ ही भारत ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. रिकॉर्ड सबसे ज्यादा वैक्सीन डोज लगाने का. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 84 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. ये आंकड़ा ऐसे वक्त पर आया है जब वैक्सीन की स्पीड को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. अब कल के आंकड़ों के लिहाज़ से देखे तो भारत ने दुनिया के कई देशों की आबादी के बराबर या उससे ज्यादा तो वैक्सीन लगा ही दी. अब न्यूज़ीलैंड को ही ले लीजिए जिसके साथ अभी साउथहैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच चल रही है उसकी आबादी ही 50 लाख के क़रीब है. इसके अलावा हांगकांग, सिंगापुर, फ़िनलैंड, डेनमार्क जैसे तमाम देश हैं जिनकी पूरी आबादी से ज्यादा वैक्सीनेशन भारत में कल एक दिन में कर दिया गया. लेकिन सवाल ये की जो वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना है उसे मेंटेन कैसे किया जाएगा?
कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार राजधानी दिल्ली स्थित अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं समेत कई अन्य लोगों के साथ शाम चार बजे बैठक करेंगे. इस बैठक में भाग लेने के लिए 15 दलों के नेताओं को बुलाया गया है. इससे एक दिन पहले यानि कल उन्होंने अपने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट की माने, तो शरद पवार ने दिल्ली में प्रशांत किशोर के साथ बीते 15 दिनों के अंदर दो बार मुलाकात की है, जिसके बाद सियासी अटकलें फिर से तेज हो गई हैं. वैसे भी शरद पवार की तमाम मीटिंग लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं और आज की मीटिंग ऐसे वक़्त में हो रही है जब महाराष्ट्र सरकार के भविष्य को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं. इस बात की चर्चा भी तेज़ है कि अगले लोकसभा चुनावों में विपक्षी दल एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ एक साझा प्रत्याशी उतार सकते हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर के साथ एनसीपी चीफ़ की इस बैठक को काफ़ी अहम माना जा रहा है. वहीं विपक्षी दलों की इस बैठक से पहले एनसीपी आज सुबह अपने ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. अब 15 दलों को बुलावा भेजा गया है, तो ऐसे में इस बैठक में कौन- कौन से नेता शिरकत कर सकते हैं? किन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है? और क्या शरद पवार की अपनी अगुवाई में क्षेत्रीय दल नॉन बीजेपी और नॉन कांग्रेस से अलग गठबंधन बनाना चाहते हैं?
परमाणु हथियारों को लेकर हाल ही में स्वीडन के थिंक टैक 'स्टॉकहोम इंटरनैशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट' (सिप्री) ने अपनी एक वार्षिक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया कि परमाणु हथियारों के मामले में भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान भारत से कहीं आगे हैं......इस रिपोर्ट के मुताबिक चीन के पास 350, पाकिस्तान के पास 165 तो भारत के पास 156 परमाणु हथियार हैं. अब इसी मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कल एक बयान आया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस समय कश्मीर के मुद्दे पर एक समाधान हो जाएगा, दोनों पड़ोसी देश यानी भारत और पाकिस्तान एक सभ्य नागरिक की तरह से रहेंगे. तब हमें परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं रहेगी.....अब ऐसे में सवाल यही उठता है कि पाकिस्तान ने तो अपनी बात रख दी लेकिन क्या भारत को भी परमाणु हथियारों की ज़रूरत नहीं होगी? पाकिस्तान की परमाणु नीति दरअसल क्या है और ये भारत से अलग कैसे है?
इंडियन PUBG वर्जन Battlegrounds Mobile India गेम को बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए कुछ यूजर्स को उपलब्ध करा दिया गया है. अभी गेम की लॉन्चिंग का इंतजार है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही Battlegrounds Mobile India का चीनी कनेक्शन सामने आया है. IGN India की एक रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India APK पर चीनी सर्वर से डेटा आ और जा रहा है. ये डेटा बीजिंग में स्थित चीनी मोबाइल कम्युनिकेशन सर्वर पर ट्रांसफर हो रहा है. इसके अलावा ये हांगकांग में Tencent-run Proxima Beta और यूएस, मुंबई और मास्को में स्थित Microsoft Azure सर्वर पर भी स्टोर होता है. य़ानि इन सर्वर को चलाने में Tencent कंपनी का भी हाथ है, जो चीन की कंपनी है. जबकि इस गेम को अब दूसरी बार भारतीय बाज़ार में क्राफ्टन इंडिया ने उतारा है और उसका कहना था कि डेटा प्राइवेसी को लेकर सभी चिंताओं को दूर कर दिया गया है. तो अब ये डेटा चीन के सर्वर पर कैसे जा रहा है? और अब डेटा को लेकर क्या चिंताएं रहेंगी और क्या ये किसी तरह के ख़तरे की बात है?
ऊपर दी गईं तमाम ख़बरों पर विस्तार से बात के अलावा, हेडलाइंस और आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.
aajtak.in