Advertisement

आज का दिन: वैक्सीन लगाने के बाद कितने लोगों को हुआ कोरोना?

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे वैक्सीन लगाने के बाद कितने लोगों को हुआ कोरोना, ट्रिपल म्यूटेंट कितना ख़तरनाक और कहां फैला, ऑक्सीजन पर अदालत ने क्या निर्देश दिए और बंगाल में छठे चरण का सिकंदर कौन.

कोरोना टेस्ट कराते लोग (फाइल फोटो-PTI) कोरोना टेस्ट कराते लोग (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर नितिन ठाकुर किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर 2 गुड न्यूज़ और एक बैड न्यूज़

ये चिंता सभी को सता रही थी कि वैक्सीन लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमण हो रहा है. अब पहली बार एक सरकारी आँकड़ा आया है जो राहत लाया है. दूसरी अच्छी ख़बर कोवैक्सीन की तरफ़ से आई है जिसके तीसरे फ़ेज़ के ट्रायल की रिपोर्ट भरोसा दे रही है कि ये वैक्सीन डबल म्यूटेंट के खतरे को भी दूर कर सकती है. इस ट्रायल पर जानकारी हमारी रिपोर्टर स्नेहा मोरदानी दे रही हैं. एक बुरी ख़बर कोरोना के ट्रिपल म्यूटेंट पर है. ये नई तरह का वैरिएंट कितना ख़तरनाक है और किन प्रदेशों में इस वक़्त ज़्यादा फैला है उसके बारे में मिलन शर्मा ने बताया है.

ऑक्सीजन पर अब भी गहमागहमी

ऑक्सीजन को लेकर दिल्ली में समस्या जस की तस बनी हुई है. कल दिल्ली के मैक्स अस्पताल ने आरोप लगाया कि उसके यहां ऑक्सीजन टैंकर आना था वो AIIMS भेज दिया गया जिसके चलते उसके मरीजों की जान खतरे में पड़ गई. मैक्स अस्पताल तुरंत दिल्ली हाईकोर्ट जा पहुँचा जिसके बाद सुनवाई हुई. अदालत ने इस दौरान केंद्र सरकार को फटकारा भी और कई निर्देश भी दिए. इनके बारे में आजतक रेडियो रिपोर्टर पूनम शर्मा विस्तार से बता रही हैं.

Advertisement

बंगाल में छठे चरण की वोटिंग

बंगाल में छठे चरण का मतदान चल रहा है. इस बार चुनाव पर कोरोना का असर साफ़ है. चार जिलों की 43 सीटों पर किसका दबदबा दिख रहा है ये हमने जानने के लिए पश्चिम बंगाल में आजतक रेडियो रिपोर्टर सूर्याग्नि रॉय से बात की. इस क्षेत्र में हिंसा की आशंका भी जताई जाती रही है. उन्होंने इस बारे में भी बचाया.

इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें रोज़ लाते हैं प्रतीक वाघमारे.

आज का दिन सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement