Advertisement

चीन से लौटे कोरोना संक्रमित शख्स को दिल्ली से आगरा लाने वाले टैक्सी ड्राइवर की तलाश

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोरोना संक्रमित शख्स वहां से टैक्सी लेकर आगरा आया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब टैक्सी चालक की तलाश कर रही है, जो उसे लेकर आगरा आया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 27 तारीख को अस्पतालों में कोविड-19 तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी.

अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में चीन से आया युवक कोरोना संक्रमित मिला है. फिलहाल, कोरोना संक्रमित मरीज की तबीयत ठीक है. उसे शाहगंज इलाके में उसके घर में ही क्वारंटीन किया गया है. कोरोना मरीज के संपर्क में आए पत्नी और बेटे का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है. इसके अलावा मरीज के संपर्क में आए 27 लोगों की सूची बनाई गई है.

Advertisement

सभी की जांच के लिए सैंपलिंग का काम किया जा रहा है. मरीज को दिल्ली से आगरा लाने वाले टैक्सी चालक की भी तलाश की जा रही है. कोरोना मरीज में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. मरीज के सैंपल जीनोम सीक्वेनसिंग के लिए केजीएमयू भेज दिया गया है. मरीज चीन से हवाई सफर करके दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था.

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद कोरोना संक्रमित शख्स वहां से टैक्सी लेकर आगरा आया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब टैक्सी चालक की तलाश कर रही है, जो उसे लेकर आगरा आया था. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि 27 तारीख को अस्पतालों में कोविड-19 तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी. 

आगरा में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद यूपी सरकार अलर्ट हो गई है. डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि आगरा में एक कोरोनो का केस आया है, वो व्यक्ति चीन से लौटकर आए हैं, परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, स्थिति सामान्य है, उस व्यक्ति का स्वास्थ्य नियंत्रण में है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, 'जो भी यात्री जो विदेश यात्रा करके आए हैं, उनसे हम अनुरोध करते हैं कि वह अपनी कोविड निगेटिव आने के बाद ही सार्वजनिक स्थल पर निकले. पी की जनता की उच्च कोटि की व्यवस्था यूपी सरकार कर रही है. कल हम पूरे यूपी में मॉक ड्रिल करने जा रहे हैं, सारे चिकित्सक-उपकरण-नर्सिंग स्टाफ दुरुस्त रहेगा.' 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement