Advertisement

हैदराबाद में ओवैसी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कोविशील्ड पर उठाए थे सवाल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है. हालांकि ओवैसी ने यह नहीं बताया है कि उन्हें कोरोना की कौन सी वैक्सीन ली है.

असदुद्दीन ओवैसी ने ली कोरोना वैक्सीन (फोटो-आजतक) असदुद्दीन ओवैसी ने ली कोरोना वैक्सीन (फोटो-आजतक)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • ट्वीट कर अन्य लोगों से भी की वैक्सीन लेने की अपील
  • हैदराबाद के हॉस्पिटल में ली वैक्सीन की पहली डोज

कोरोना वायरस की महामारी देश में एकबार फिर तेजी से पांव पसारने लगी है. तेजी से पांव पसारती कोरोना महामारी के बीच कोरोना का वैक्सीनेशन भी तेज गति से चल रहा है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वहीं अब इस कड़ी में हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी को सोमवार के दिन कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. एआईएमआईएम अध्यक्ष को हैदराबाद के कंचनबाग के हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. असदुद्दीन ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने की जानकारी ट्वीट कर साझा की है. हालांकि, ओवैसी ने यह नहीं बताया है कि उन्हें कोरोना की कौन सी वैक्सीन लगी.

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर वैक्सीनेशन के योग्य लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन आपको कोरोना से सुरक्षा में मदद करता है और बाकियों के लिए भी खतरा कम होता है.

गौरतलब है कि 1 मार्च को पीएम मोदी ने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement