Advertisement

एअर इंडिया का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में सील किया गया हेडक्वॉर्टर

दिल्ली स्थित एअर इंडिया हेडक्वार्टर से जुड़ा कर्मचारी ऐसे वक्त कोरोना वायरस की चपेट में आया है, जब फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के लुटियंस जोन में मौजूद एअर इंडिया की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. 54 साल के कोरोना संक्रमित कर्मचारी करोल बाग इलाके में रहते हैं.

एअर इंडिया का कमर्चारी कोरोना संक्रमित एअर इंडिया का कमर्चारी कोरोना संक्रमित
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

  • एअर इंडिया का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
  • दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर किया गया सील
  • होम क्वारनटीन थे कोरोना संक्रमित कर्मचारी

कोरोना वायरस की चपेट में एअर इंडिया भी आ गया है. दिल्ली में एअर इंडिया के हेडक्वार्टर में तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद हेडक्वार्टर को सील कर दिया गया है. साथ ही परिसर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

दिल्ली स्थित एअर इंडिया हेडक्वार्टर से जुड़ा कर्मचारी ऐसे वक्त कोरोना वायरस की चपेट में आया है, जब फ्लाइट सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. दिल्ली के लुटियंस जोन में मौजूद एअर इंडिया की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. 54 साल के कोरोना संक्रमित कर्मचारी करोल बाग इलाके में रहते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कुछ दिन से उनकी तबीयत खराब थी, जिसके बाद से वो होम क्वारनटीन थे. इसी दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बता दें कि सोमवार को ही एक संयुक्त टीम ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का दौरा किया और तैयारियों की जानकारी ली. माना जा रहा है कि ट्रेन सेवा की तरह अगले कुछ दिनों में सीमित हवाई यात्रा भी शुरू की जा सकती है. ये दौरा नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक संयुक्त टीम (डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ऑफिस, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, सीआईएसएफ) ने उड़ानों की बहाली से पहले दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा किया है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement