Advertisement

कोरोना के चलते रंग में भंग! होली को लेकर कई राज्यों ने जारी की नई गाइडलाइन्स

गृह मंत्रालय की तरफ से लिखे गए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र में होली, शब ए बारात, ईद उल फितर और अन्य त्योहारों के मौके पर भीड़ एकत्रित होने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं.

होली, शब ए बारात को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है. (सांकेतिक फोटो) होली, शब ए बारात को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई है. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली/देहरादून/रांची,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST
  • झारखंड में जारी की नई गाइडलाइंस
  • गुरुग्राम में होली के कार्यक्रम रद्द करने के आदेश
  • उत्तराखंड सरकार ने भी जारी की नई गाइडलाइंस

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए कहा गया है. कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच फेस्टिव सीजन शुरू होने वाले हैं. होली, शब ए बारात जैसे पर्व में कुछ दिन का समय शेष है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने के संबंध में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा है. राज्य सरकारों  ने भी अपने स्तर से नई गाइडलाइंस जारी की है.

Advertisement

गृह मंत्रालय की तरफ से लिखे गए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र में होली, शब ए बारात, ईद उल फितर और अन्य त्योहारों के मौके पर  भीड़ एकत्रित होने से रोकने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी निर्देश दिए गए हैं. केंद्र की तरफ से पत्र में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हमें सख्त रुख अख्तियार करने की जरूरत है ताकि कोरोना के फैलते संक्रमण को रोका जा सके.

झारखंड सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर झारखंड सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य में 25 मार्च को पिछले चार महीने में पहली बार सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे. राज्य में कोरोना के 278 नए मामले सामने आए थे. वहीं 26 मार्च को यह मामले 300 का आंकड़ा पार करते हुए 308 हो गए. राज्य में फिलहाल 1399 सक्रिय मामले हैं.

Advertisement

नई गाइडलाइंस में रामनवमी, होली, सरहुल और अन्य त्योहारों पर किसी भी सार्वजनिक आयोजन से रोक लगाई गई है. इसके अलावा होली, रामनवमी, शब ए बारात, गुड फ्राइडे जैसे त्योहारों पर भीड़ एकत्रित होने पर भी रोक है. कंटेनमेंट जोन्स के बाहर जिन गतिविधियों की अनुमति थी वो अब भी जारी रहेंगी. वहीं धार्मिक स्थलों पर केंद्र सरकार की तरफ से 4 जून को जारी गाइडलाइंस का अब भी सख्ती से पालन करना का निर्देश है. दफ्तरों में भी पहले से जारी दिशानिर्देशों के पालन करने को कहा गया है.

उत्तराखंड सरकार ने भी जारी की नई गाइडलाइंस

उत्तराखंड सरकार ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच नई गाइडलाइंस जारी की है. राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होली में ( होलिका दहन ) जहां होली जलनी है वहां की क्षमता के हिसाब से सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों के ही मौजूद रहने की अनुमति दी गई है. 60 साल से ज्यादा और 10 वर्ष से कम आयु के लोगों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी समारोह में नहीं जाने की निर्देश दिए गए हैं. वहीं, कंटेन्मेंट जोन में होली पूर्णत प्रतिबंधित रहेगी. लोगों को अपने घरों में त्योहार मनाने की अनुमति दी गई है. साथ ही लोगों को रंगों से परहेज करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा खानपान की वस्तुओं एकदूसरों को देने से बचने के लिए कहा गया है. अगर बहुत जरूरी हो तो डिस्पोजल के इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

गुरुग्राम और गोवा में भी सख्ती

होली और ईद को लेकर गोवा में भी नई गाइडलाइंस जारी की गई है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले त्योहारों के दौरान किसी भी सार्वजनिक आयोजन, कार्यक्रम पर रोक रहेगी. लोगों के एकजगह एकत्रित होने और भीड़भाड़ पर भी रोक लगाई गई है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी डीएम की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक होली को लेकर सभी सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह आदेश 29 मार्च तक लागू रहेगा.

हिमाचल में हाई लेवल बैठक

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के मसले पर हाई लेवल मीटिंग की है. राज्य में स्कूल, कॉलेज, विवि और तकनीकी संस्थान 4 अप्रैल तक बंद रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं. होली के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे. 3 अप्रैल को हिमाचल में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement