Advertisement

कोरोना प्राकृतिक है या लैब में बनाया गया? अमेरिकी एक्सपर्ट फाउची ने दिया ये जवाब

कोरोना संकट पर बोलकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथेनी फाउची ने भी बड़ा बयान दे दिया है. फाउची का कहना है कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है, ये स्वीकार करना आसान नहीं है. 

डॉ. एंथेनी फाउची (फाइल फोटो) डॉ. एंथेनी फाउची (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • कोरोना के ओरिजन पर डॉ. फाउची का बयान
  • ये प्राकृतिक है, ऐसा स्वीकार करना आसान नहीं: फाउची

कोरोना महामारी क्या प्राकृतिक है या फिर इसे लैब में बनाया गया है? ये सवाल अभी भी एक बड़ी पहेली है. इन सवालों के बीच कोरोना संकट पर बोलकर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले अमेरिकी एक्सपर्ट डॉ. एंथेनी फाउची ने भी बड़ा बयान दे दिया है. फाउची का कहना है कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है, ये स्वीकार करना आसान नहीं है. 

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एंथेनी फाउची से सवाल हुआ कि क्या उन्हें भरोसा है कि कोरोना वायरस प्राकृतिक तरीके से ही आया है? इसपर फाउची ने जवाब दिया कि नहीं, मैं इसपर विश्वास नहीं करूंगा. मुझे लगता है इस बात की जांच होनी बाकी है कि चीन में ऐसा क्या हुआ, जिससे कोरोना वायरस आया.

Advertisement

फाउची के मुताबिक, अभी तक जिन्होंने कुछ जांच की है उनके मुताबिक ये किसी जानवर से आया है और फिर इंसानों में फैला है. लेकिन ये कुछ और भी हो सकता है. अमेरिकी एक्सपर्ट का कहना है कि अभी हमें इसपर जांच की जरूरत है, ताकि हम वायरस के ओरिजन का पता लगा सकें. 

आपको बता दें कि डॉ. फाउची कोरोना संकट की शुरुआत से ही अमेरिका में इस वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई कर रहे हैं. हालांकि, बीच में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ हुए विवाद के बीच वह हटे थे, लेकिन जो बाइडेन प्रशासन ने फिर उन्हें वापस बुलाया.

कोरोना के पीछे चीन का हाथ?
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर अभी तक अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही हैं. शुरुआत में जहां इस वायरस की वजह एक चमगादड़ को बताया गया, बाद में लैब में किया गया एक प्रयोग होने का दावा किया गया तो किसी ने इसे एक बायोलिजिकल हथियार के तौर पर माना.

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड के ओरिजन पर जांच भी बैठाई गई, लेकिन चीन ने उसमें ना के बराबर ही सहयोग किया. हालांकि, अमेरिका समेत दुनिया के कई ताकतवर देश कोविड के पीछे चीन को ही जिम्मेदार मानते हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement