Advertisement

बयान दे फंसे CM केजरीवाल, बढ़ा राजनीतिक विवाद, प्रियंका चतुर्वेदी ने भी घेरा

कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो दावा किया, उसपर सिंगापुर ने आपत्ति जताई है. अब इस मसले पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर बढ़ा बवाल
  • सिंगापुर की आपत्ति के बाद देश में भी घमासान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बीते दिन कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर ट्वीट किया गया. उन्होंने सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन होने का दावा किया, लेकिन अब इसपर विवाद हो गया है. क्योंकि सिंगापुर का कहना है कि उनके यहां कोई स्ट्रेन नहीं है, जबकि वहां की सरकार ने भारतीय हाई कमिश्नर को तलब कर आधिकारिक तौर पर आपत्ति जाहिर की है. 

इस पूरे विवाद पर अब प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट की निंदा की गई है.

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मसले पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि सिंगापुर भारत का एक पुराना साथी है, जिसने कोविड संकट के वक्त भी भारत का साथ दिया है. कई भारतीयों ने सिंगापुर को अपना घर बनाया है. ऐसे में बिना किसी तथ्य या अधिकार क्षेत्र ऐसे आरोप लगाता गलत है, जिससे किसी दूसरे देश से संबंध खराब हों.

Advertisement


विदेश मंत्रालय ने सीएम केजरीवाल के बयान को नकारा
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी बुधवार को इस विवाद पर टिप्पणी की. एस. जयशंकर ने लिखा कि सिंगापुर-भारत एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, सिंगापुर की ओर से हमें मदद भी भेजी गई है. ऐसे में बेबुनियाद बयान नहीं देने चाहिए, दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत की ओर से नहीं बोलते हैं. 

विदेश मंत्री के इस ट्वीट के बाद सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन का भी जवाब आया है. उन्होंने एस. जयशंकर का शुक्रिया किया और कहा कि हम अपने देशों में हालात को सुधारने पर फोकस करते हैं, जबतक हर कोई सेफ नहीं होगा, कोई सुरक्षित नहीं होगा. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement