Advertisement

'टर...टर...टर बनना है...डॉक्टर, 1000 डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मरे', रामदेव का नया वीडियो

इस वीडियो में बाबा रामदेव डॉक्टरों का उपहास उड़ाते हुए से दिख रहे हैं. वो अपने साथ योग कर रहे लोगों से कहते हैं, "तीसरा बोला मुझे डॉक्टर बनना है...टर...टर...टर...टर...टर...टर बनना है...डॉक्टर...एक हजार डॉक्टर तो अभी कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए...'

योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो-PTI) योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • '1000 डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए'
  • बाबा रामदेव के नये वीडियो में डॉक्टरों पर कमेंट
  • कांग्रेस ने दी तीखी प्रतिक्रिया

एलोपैथ को मूर्खतापूर्ण विज्ञान कहकर खेद जताने वाले बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बाबा रामदेव कथित तौर पर डॉक्टरों पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो बाबा रामदेव के एक योग अभ्यास का है. इस वीडियो में बाबा रामदेव योग कर रहे हैं और साथ में अभ्यास कर रहे लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. 

Advertisement

इस बातचीत में बाबा रामदेव कहते हैं कि एक हजार डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए. बाबा रामदेव कहते हैं कि जो अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी है? 

इस वीडियो की शुरुआत में बाबा रामदेव डॉक्टरों का उपहास उड़ाते हुए दिख रहे हैं. वो अपने साथ योग कर रहे लोगों से कहते हैं, "तीसरा बोला मुझे डॉक्टर बनना है...टर...टर...टर...टर...टर...टर बनना है...डॉक्टर...एक हजार डॉक्टर तो अभी कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए...कितने...एक हजार डॉक्टर...कल का समाचार है...अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी."

बाबा रामदेव इस वीडियो में आगे कहते हैं कि, "डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बन जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सबका डॉक्टर है...विदाउट एनी डिग्री...विद डिवीनिटी...विद डिग्निटी आई एम ए डॉक्टर..." 

इससे पहले बाबा रामदेव ने व्हाट्सएपर पर एक मैसेज को सुनाते हुए एलोपैथी को स्टुपिड और दिवालिया साइंस बताया था. इस बयान पर आईएमए ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. बाबा रामदेव के खिलाफ मेडिकल संगठनों ने नोटिस भी भेजा था. 

Advertisement

आज तक के कार्यक्रम में भी डॉक्टरों ने इस वीडियो का जिक्र किया था. आईएमए के महासचिव डॉ जयंत एम लेले ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी. 

 

कांग्रेस ने भी इस वीडियो पर नाराजगी जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने कहा है कि अगर आप ऐसे पाखंड, निर्लज्जता और संवेदनशून्यता के खिलाफ़ हैं तो मोदी सरकार से रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करें. 

कांग्रेस नेता और यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा है कि ये डॉक्टरों को गाली देने के समान है.  उन्होंने बाबा रामदेव के गिरफ्तारी की मांग की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement