Advertisement

UP के इस जिले में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी, एसपी ने दिए सख्त निर्देश

UP News: बांदा एसपी अभिनंदन ने कोरोना गाइडलाइन जारी की है. एसपी ने जिले के सभी पुलिसकर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी कोविड नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. एसपी ने जिलेवासियों से मास्क लगाने की अपील की है.

कोरोना वायरल को लेकर गाइडलाइन जारी. कोरोना वायरल को लेकर गाइडलाइन जारी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

Corona News: देश मे कोरोना की चौथी लहर की आशंका और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी के बांदा में एसपी अभिनंदन ने कोविड गाइडलाइन जारी कर दी है.

एसपी ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि जो भी कोविड नियमों का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement

इसके साथ ही एसपी ने कहा, थानों में अपनी शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को मास्क न लगाने पर मास्क दिया जाए. साथ ही लाउड हेलर आदि के माध्यम से कोविड-19 के बचाव के नियमों को बताकर उन्हें जागरूक भी किया जाए. 

एसपी ने जिलेवासियों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और भीड-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील की है. बता दें कि फिलहाल बांदा में एक भी कोविड एक्टिव मरीज नहीं है. 

बांदा एसपी अभिनंदन.

शासन और पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश

Aajtak से खास बात करते हुए एसपी ने कहा कि देश में कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर शासन और पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं. इसके बाद हमने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. हर पुलिसकर्मी मास्क लगाएगा और सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे.

इसके अलावा थानों में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही एसपी ने कहा कि जितने भी हमारे लाउड हेलर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम हैं. उनको एक्टिवेट कर दिया गया है.

Advertisement

जिले के लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर हमारी टीम लगी हुई हैं. पीआरवी, एंटी रोमियो स्क्वाड के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है. 

एसपी ने यह भी कहा है कि पुलिस लाइन और सभी सरकारी ऑफिस के वहां लोग मास्क लगाए. हेलमेट लगाकर ही दो-पहिया वाहन चलाएं, जिससे कोविड और ट्रैफिक के प्रति लोगों के अंदर जागरूकता आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement