Advertisement

भारत बायोटेक ने बताया- किन हालात में ना लगवाएं कोवैक्सीन का टीका

कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक की ओर से बीते दिन एक फैक्टशीट जारी की गई, जिसमें कोवैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया है.

देश में जारी है वैक्सीनेशन का अभियान (फाइल) देश में जारी है वैक्सीनेशन का अभियान (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • देश में जारी है वैक्सीनेशन का काम
  • भारत बायोटेक ने जारी की अपनी फैक्टशीट

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक की ओर से बीते दिन एक फैक्टशीट जारी की गई, जिसमें कोवैक्सीन से जुड़े सवालों का जवाब दिया गया है. कंपनी का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति रेगुलर दवाई ले रहा है, जिसका सीधा असर उसके इम्युन सिस्टम पर हो तो उसे अभी कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए.

भारत बायोटेक की ओर से अपील की गई है कि जिन लोगों को किसी तरह की एलर्जी है या कोई गंभीर बीमारी है तो वो भी वैक्सीन लेने से पहले अपनी जानकारी जरूर दें.

भारत बायोटेक के मुताबिक, इन्हें कोवैक्सीन अभी नहीं लेनी चाहिए – 
जिन्हें कोई एलर्जी हो, बुखार हो, इम्युन सिस्टम से जुड़ी दवाई ले रहे हों, गर्भवती महिला हो या फिर बच्चे को स्तनपान कराने वाली महिला हो. 

Advertisement


आपको बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जारी है. भारत में अभी सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है और वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV


भारत बायोटेक की ओर से ये फैक्टशीट तब जारी की गई है, जब वैक्सीनेशन अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. बीते तीन दिनों में अभी तक करीब 500 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां वैक्सीन लेने वाले किसी व्यक्ति को परेशानी हुई है.

यही कारण है कि भारत बायोटेक ने सभी सावधानियों को जारी किया है. कंपनी का कहना है कि आप जब अपने वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं तो अधिकारी को अपने से जुड़ी दिक्कतों को जरूर सामने रखें.

कंपनी का बयान है कि वैक्सीन की दूसरी डोज देने के बाद व्यक्ति को तीन महीने तक रेगुलर फॉलो किया जाएगा और उसके अपडेट लिए जाएंगे. भारत बायोटेक को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं, जिसमें कोवैक्सीन के तीसरे फेज के ट्रायल, उसकी मिली मंजूरी पर शंकाएं जाहिर की जा चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement