Advertisement

भारत बायोटेक को 45 लाख डोज का नया ऑर्डर, एक्सपोर्ट भी करेगी सरकार

सूत्रों की मानें, तो भारत बायोटेक को केंद्र सरकार की ओर से नया लेटर ऑफ कम्फर्ट मिला है. जिसमें 45 लाख कोवैक्सीन की डोज सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन 45 लाख में से करीब 8 लाख वैक्सीन की डोज म्यांमार, मॉरिशस, फिलीपींस जैसे देशों को दी जाएगी.

देश में जारी है वैक्सीनेशन का अभियान (फाइल) देश में जारी है वैक्सीनेशन का अभियान (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से जारी
  • भारत बायोटेक को सरकार से मिला ऑर्डर

देश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान लगातार चल रहा है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज को लोगों को दिया जा रहा है. इस बीच मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से भारत बायोटेक को वैक्सीन का नया ऑर्डर दिया गया. भारत सरकार ने करीब 45 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. 

सूत्रों की मानें, तो भारत बायोटेक को केंद्र सरकार की ओर से नया लेटर ऑफ कम्फर्ट मिला है. जिसमें 45 लाख कोवैक्सीन की डोज सप्लाई का ऑर्डर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इन 45 लाख में से करीब 8 लाख वैक्सीन की डोज म्यांमार, मॉरिशस, फिलीपींस जैसे देशों को दी जाएगी.

Advertisement

आपको बता दें कि कंबोडिया की ओर से भी भारत सरकार से वैक्सीन के मामले में मदद मांगी गई है. मंगलवार को कंबोडियाई मीडिया में वहां के प्रधानमंत्री के बयान के आधार पर ये जानकारी दी गई है.

इससे पहले भारत बायोटेक को 55 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर मिला था. यानी करीब एक करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज अबतक भारत बायोटेक सरकार को दे चुकी है.

देखें: आजतक LIVE TV


देश में दो वैक्सीन को मिली है मंजूरी
देश में कुल दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली है, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन. सबसे पहले भारत सरकार की ओर से इन डोज को खरीदा जा रहा है, सीरम इंस्टीट्यूट से सरकार ने एक करोड़ से अधिक डोज खरीदी थी. इसके अलावा आगे के लिए भी 5-6 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया गया था.

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. अधिकतर सेंटर्स पर अभी कोविशील्ड वैक्सीन ही दी जा रही है. सभी सेंटर्स पर शुरुआती सप्लाई की डोज पहले ही पहुंचाई जा चुकी हैं. पहले चरण में हेल्थवर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है. शुरुआती तीन दिन में भारत करीब चार लाख लोगों को वैक्सीन लगा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement