Advertisement

11 शहरों में पहुंची कोवैक्सीन, भारत बायोटेक ने दान में दी 16.5 लाख वैक्सीन

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने मिलकर विकसित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही दिन पहले हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की लैब में गए थे और वैक्सीन की प्रगति का जायजा लिया था.

भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (फोटो-आजतक) भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (फोटो-आजतक)
आशीष पांडेय/मिलन शर्मा
  • हैदराबाद/नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • सरकार ने 55 लाख COVAXIN का दिया ऑर्डर
  • भारत बायोटेक ने सरकार को 16.5 लाख वैक्सीन दान में दिए
  • 16 जनवरी से भारत में टीकाकरण अभियान

देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन देश के 11 शहरों में पहुंच गई है. 16 जनवरी से देश में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो रहा है. भारत बायोटेक ने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार सुबह तक उसकी वैक्सीन देश के 11 शहरों में पहुंच गई है. 

इन शहरों में गणवरम, गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ शामिल हैं. जिन शहरों में वैक्सीन नहीं पहुंची है वहां बुधवार शाम तक वैक्सीन की डिलीवरी हो जाएगी. भारत बायोटेक ने भारत सरकार को 16.5 लाख कोरोना वैक्सीन दान में भी दिया है.  

Advertisement

बता दें कि भारत सरकार ने भारत बायोटेक को 55 लाख कोरोना वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है. कोवैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान में स्टोर किया जा रहा है. 

देखें: आजतक LIVE TV

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने मिलकर विकसित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही दिन पहले हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की लैब में गए थे और वैक्सीन की प्रगति का जायजा लिया था. 

बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो रहा है. पहले चरण में भारत में लगभग 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी, इसमें स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन हेल्थवर्कर शामिल हैं. इसके बाद 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले 27 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी.  

Advertisement

बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन से जुड़े क्लिनिकल ट्रायल के डाटा का जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन होने वाला है. भारत बायोटेक की वैक्सीन के फेज-2 के ड्रायल डाटा का अध्ययन किया जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement