Advertisement

बिहार में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हॉस्पिटल, 25% हो रही आपूर्ति 

कोरोना संक्रमण की रफ्तार के साथ ही ऑक्सीजन की कमी से कई राज्य जूझ रहे हैं. ऐसा ही हाल बिहार का भी है. राजधानी पटना के अस्पतालों में मांग के अनुरूप 25 प्रतिशत ही ऑक्सीजन की सप्लाई हो पा रही है. ऑक्सीजन न मिलने से कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस
  • मांग के अनुरूप नहीं मिल पा रही ऑक्सीजन 
  • पटना के कई अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत 

बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है, इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी की खबरें भी आने लगी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर जल्द आपूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन हालात अब तक नहीं सुधर सके हैं. 

Advertisement

राजधानी पटना के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर के क्या हालात है इसका जायजा लेने के लिए आजतक टीम ने उदयन अस्पताल का दौरा किया. बीते शुक्रवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी किल्लत के कारण यहां पर अपना इलाज करवा रहे तकरीबन 40 कोविड-19 संक्रमित मरीजों को आनन-फानन में डिस्चार्ज कर दिया गया था. इस अस्पताल में हालात कितने सुधरे हैं, इसका जायजा लेने के लिए आजतक की टीम बुधवार को दोबारा से उदयन अस्पताल पहुंची, तो पाया कि हालात पिछले 5 दिनों में बहुत ज्यादा नहीं सुधरे हैं.

अस्पताल प्रबंधन ने बताया मंगलवार को सरकार की तरफ से 60 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. अस्पताल की तरफ से बताया गया कि उनके यहां फिलहाल 32 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसके लिए रोजाना तकरीबन 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है, मगर उन्हें केवल 25 फीसद ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल पा रहे हैं.

Advertisement

अस्पताल के डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को सिर्फ 60 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले, जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की थी. वहीं बिहार में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालात को सुधारने के लिए प्रयासरत हैं, जल्द ही बिहार में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement