Advertisement

पटना: कोरोना से मौत के बाद भी लूट, दाह संस्कार की लकड़ियों के लिए वसूले 14 हजार रुपये

पटना AIIMS में इलाज करवा रहे अरुण मिश्रा की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी. अरुण मिश्रा की बेटी श्रुति ऋचा का आरोप है कि कोरोना के मरीज की मौत के बाद बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, और मृतक को उनके परिवार को शव बिना प्रोटोकॉल का पालन किए सौंप दिया जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
aajtak.in
  • पटना,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:44 AM IST

  • अंतिम संस्कार के नाम पर भारी कमाई
  • लकड़ी के लिए वसूले 14 हजार रुपये
  • बांसघाट का इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह खराब
बिहार की राजधानी पटना स्थित AIIMS में कोरोना के मरीजों के साथ इलाज के दौरान लापरवाही के वीडियो हर रोज सामने आ रहे हैं. अब कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि जिन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है, उन्हें अस्पताल प्रशासन और स्थानीय नगर निगम यूं ही छोड़ रहा है. उनके दाह संस्कार के लिए कोई उचित इंतजाम नहीं है.

पटना AIIMS में कोरोना पॉजिटिव अपने पिता का इलाज करवा रही एक लड़की ने आरोप लगाया है कि जब उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई तो उनके शव को ले जाने के लिए कोई नहीं आया. बेटी का कहना है कि पटना के बांस घाट पर शवदाह वाली मशीन खराब थी, वहां हमें 14 हजार रुपये में लकड़ी खरीदनी पड़ी और 8 हजार रुपये अलग से खर्च हुए.

Advertisement

बिना प्रोटोकॉल का पालन किए सौंपे जा रहे शव

बता दें कि पटना AIIMS में इलाज करवा रहे अरुण मिश्रा की मौत कोरोना की वजह से हो गई थी. अरुण मिश्रा की बेटी श्रुति ऋचा का आरोप है कि कोरोना के मरीज की मौत के बाद बड़ी लापरवाही बरती जा रही है, और मृतक के शव को उनके परिवार को बिना प्रोटोकॉल का पालन किए सौंप दिया जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

श्मशान घाट पर भी बदइंतजामी

मृतक अरुण मिश्रा की बेटी ने कहा, "मेरे पिता 10 दिनों से पटना के AIIMS में एडमिट थे लेकिन उनकी मौत 17 जुलाई को हो गई, 9 जुलाई को जब वो एडमिट थे तो अस्पताल प्रशासन ने किसी को नहीं मिलने नहीं दिया. हमें कहा गया कि आप लोग भी कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं. उनकी मौत के बाद बताया गया कि अंतिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है. आपको शव छूना नहीं है, लेकिन श्मशान घाट पर सिर्फ बदइंतजामी थी.

Advertisement

कोरोना की वजह से अरुण मिश्रा की पटना AIIMS में मौत हो गई

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लकड़ी के लिए 14 हजार रुपये, 8 हजार का खर्च अलग

पटना के बांस घाट पर एक नोडल पदाधिकारी था, जिसने हमलोगों को दो पीपीई किट दिए. उस वक्त शव जलाने वाली मशीन भी खराब थी. मजबूरी में हम लोगों ने मिलकर शव का अंतिम संस्कार किया. बेटी का आरोप है कि लकड़ी के लिए 14 हजार रुपये मनमाने तरीके से लिए गए और 8 हजार अलग से खर्च लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement