Advertisement

Corona in Bihar: CM नीतीश के आवास पर कोरोना का कहर, 22% कर्मचारी संक्रमित, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम भी पॉजिटिव

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के 22 फीसदी कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

aajtak.in
  • पटना,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • मंगलवार को ही नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था
  • 21 जनवरी तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का असर दिखने लगा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के 22 फीसदी कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले नीतीश कुमार संग कैबिनेट बैठक से पहले राज्य के चार मंत्री कोरोना संक्रमित मिले थे.

सीएम नीतीश आज बुधवार को 11.30 बजे कैबिनेट मीटिंग करने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी और तार किशोर प्रसाद के साथ-साथ आबकारी मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट बैठक से पहले अब सभी मंत्रियों को कोरोना जांच कराकर आने के लिए कहा गया है. फिलहाल बाकियों की रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement

तार किशोर प्रसाद ने ट्वीट किया कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. फिलहाल अपने पटना निवास पर क्वारंटीन में हूं. कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें. आप सब भी अपना ध्यान रखें. बिहार में कोविड के मामलों के बढ़ने की वजह से मंगलवार को ही वहां कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. इसमें नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था. वहीं श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में एंट्री बैन की गई है. इसके साथ-साथ अब सिनेमाहॉल भी नहीं खुलेंगे.

बिहार में लागू हैं नई पाबंदियां

04 जनवरी को आए नए आदेश के मुताबिक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगेगा. रात्रि कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए फिलहाल लगाया जा रहा है. इसके अलावा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी. लेकिन सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम और स्विमिंग पूल पूरी तरीके से बंद रहने वाले हैं. 

Advertisement

रेस्टोरेंट्स ढाबा 50 फ़ीसदी कैपेसिटी के साथ खुल सकेंगे. ये भी जानकारी दी गई है कि शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल होंगे. वहीं सभी राजनीतिक और सांस्कृतिक और सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. कक्षा 9-12 की क्लास और कॉलेज 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे. प्राइमरी से लेकर आठवीं तक सभी क्लास ऑनलाइन चलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement