Advertisement

मध्य प्रदेश: CM शिवराज को BJP विधायक ने लिखी फिर से चिट्ठी, इस बार दोहा लिखकर समझाई अपनी बात..

कोरोना संक्रमण पर बिगड़ते हालातों को लेकर बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार विधायक ने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
रवीश पाल सिंह/योगितारा दूसरे
  • सतना,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST
  • एक सप्ताह में लिखी दूसरी ​बार चिट्ठी
  • मैहर से विधायक हैं नारायण त्रिपाठी
  • अपनी ही सरकार पर उठा रहे सवाल 

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार और राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए बीजेपी विधायक ने सीएम शिवराज सिंह को चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी के बाद बढ़ी सियासी गर्मी के बीच फिर से विधायक ने एक और चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि उनकी कोई भी बात या सलाह को आखिरकार बगावत के रूप में क्यों लिया जाता है? 

Advertisement

इस बार बदला हुआ दिखा अंदाज 
मध्य प्रदेश के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी में उनके तेवर कुछ अलग थे, तो वहीं इस बार लिखी गई दूसरी चिट्ठी में विधायक का अंदाज थोड़ा बदला हुआ है. इस चिट्ठी की शुरुआत में ही उन्होंने लिखा है कि उनकी कोई भी बात या सलाह को आखिरकार बगावत के रूप में क्यों लिया जाता है. इसके बाद उन्होंने एक दोहा लिखकर अपनी बात को आगे बढ़ाया है.

दोहे से समझाई पूरी बात 
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा है 'सचिव, बैद, गुरु तीनि जौं प्रिय बोलहिं भय आस। राजधर्म तन तीनि कर होइ बेगहिं नास।" इस दोहे का अर्थ यूं है कि 'मंत्री, वैद्य, गुरु डर या फायदे के लिए मीठा बोलते हैं तो राज्य, शरीर और धर्म का नाश हो जाता है'. आपको बता दें कि रामचरित मानस में इस दोहे का वर्णन है, जिसमें रावण और विभीषण का वार्तालाप है. इस दोहे से नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

ये लिखा था पहली चिट्ठी में 
बता दें कि नारायण त्रिपाठी ने 29 अप्रैल को एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा था, जिसमें उन्होंने पार्टी की सरकार पर बड़ा हमला बोला था. नारायण त्रिपाठी ने कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार के काम करने के तरीके पर सवाल उठाये थे और मुख्यमंत्री से कहा था कि वर्चुअल मीटिंग के तमाशे से कुछ नहीं होने वाला. या तो संक्रमित मरीजों के लिए आवश्यक दवाएं, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, वेंटिलेटर की व्यवस्था के साथ डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को पीपीई किट जैसी समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराएं या फिर प्रदेश के अति गरीब, गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हर घर में खाने-पीने की व्यवस्था करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement