Advertisement

Corona: दो दिन की देरी के बाद कल वैक्सीन लेने भारत आएगा ब्राजील का स्पेशल विमान

इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसनारो ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन के लिए अनुरोध किया था. ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत स्थित ब्राजील के दूतावास ने भारतीय प्राधिकरणों की मदद से वैक्सीन के आयात का प्रबंधन किया है.

ब्राजील ने वैक्सीन को लेकर भारत के साथ करार किया है. (सांकेतिक फोटो) ब्राजील ने वैक्सीन को लेकर भारत के साथ करार किया है. (सांकेतिक फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • पहले गुरुवार को आने वाला था विमान
  • एस्ट्रेजेनेका द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ बनाई गई है वैक्सीन
  • भारत आएगा ब्राजील का स्पेशल विमान

कोरोना संकट के बीच ब्राजील के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से ब्राजील ने दो मिलियन कोरोना वैक्सीन के डोज का करार किया है. ब्राजील के स्पेशल विमान के जरिए यह वैक्सीन लाई जाएगी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह वैक्सीन दो दिन की देरी के बाद ब्राजील पहुंचेगी. ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीन की खेप के लिए विमान को गुरुवार को ब्राजील से भारत भेजा जाना था लेकिन अब यह शनिवार को भेजा जाएगा. विमान की वापसी का तारीख अभी तय नहीं है. इस वैक्सीन का निर्माण एस्ट्रेजेनेका द्वारा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री एडवर्डो पाजुएलो ने कहा कि वैक्सीन मंगवाने के लिए सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Advertisement

देखें-  आजतक LIVE TV

बता दें कि यह दो सरकारों के बीच की डील नहीं है. लेकिन सरकार की सहमति के बाद ब्राजील को वैक्सीन देने के लिए एसआईआई को अनुमति दी गई थी. इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसनारो ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर वैक्सीन के लिए अनुरोध किया था. ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भारत स्थित ब्राजील के दूतावास ने भारतीय प्राधिकरणों की मदद से वैक्सीन के आयात का प्रबंधन किया है. यह प्रबंधन ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसनारो के पीएम मोदी को लिखे गए खत के बाद किया गया है.

बता दें कि हाल ही में ब्राजील की एक टीम ने सात और आठ जनवरी  को भारत बायोटेक कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात की थी और वैक्सीन के निर्यात करने की संभावनाओं के बारे में चर्चा की थी.बातचीत के दौरान भारत में ब्राजील के राजदूत एंड्रे अरान्हा कोरेया दो लागो भी वर्चुअल माध्यम से चर्चा में शामिल हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement