Advertisement

दिल्ली में लॉकडाउन के बाद सड़कों पर प्रवासी श्रमिक, यूपी के मंत्री ने केजरीवाल को घेरा

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी व्यवस्था के लॉकडाउन लगा दिया है. उनकी बसें यूपी बॉर्डर तक छोड़कर जा रही हैं. यूपी और बिहार के उन लोगों को हम नहीं छोड़ सकते इसलिए उन्हें घर भेजने की तैयारी में जुटे हैं.

दिल्ली के बस अड्डों पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ (फोटोः पीटीआई) दिल्ली के बस अड्डों पर उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़ (फोटोः पीटीआई)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • केजरीवाल ने बिना सोचे-समझे लगाया लॉकडाउन- सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • बोले- लोगों को घर तक पहुंचाने के लिए लगाई हैं रोडवेज की बसें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू कर दिया है. केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली में ही रुके रहने की अपील करते हुए कहा था कि ये छोटा लॉकडाउन है. सीएम की अपील के बावजूद बड़ी संख्या में प्रवासी दिल्ली की सड़कों पर घर वापसी की बेचैनी में नजर आ रहे हैं. बस अड्डे पर प्रवासी श्रमिकों की भीड़ है.

Advertisement

इसे लेकर यूपी सरकार के मंत्री ने दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिना किसी व्यवस्था के लॉकडाउन लगा दिया है. उनकी बसें यूपी बॉर्डर तक छोड़कर जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार के उन लोगों को हम नहीं छोड़ सकते इसलिए उन्हें घर भेजने की तैयारी में जुटे हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि हमने प्राइवेट और रोडवेज की बसें लगाई हैं ताकि लोगों को घर पहुंचाया जा सके. आखिर बिना सोचे-समझे यह लॉकडाउन लागू किया गया है. इसका असर क्या होगा, सरकार ने यह नहीं सोचा. केजरीवाल सरकार ने न तो उन लोगों के राशन की व्यवस्था की और ना ही उनके आने-जाने का इंतजाम ही किया. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना से निपटने के लिए यूपी सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों की भी चर्चा की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लॉकडाउन लागू नहीं कर रही लेकिन हम वह तमाम दूसरे उपाय जरूर कर रहे हैं जिससे संक्रमण रुके. सभी स्कूल-कॉलेज, मार्केट बंद हैं. नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. सड़कों पर सख्ती हो रही है लेकिन हमें लगता है कि जीविका भी जरूरी है और जीवन भी. इसलिए लॉकडाउन नहीं कर के हम दूसरे तरीके अपना रहे हैं जो लगभग लॉक डाउन जैसे ही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement