Advertisement

राजस्थान: कोरोना के बावजूद 2022 जश्न मनाने सैंकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे पिंक सिटी

राजस्थान में कोरोना के केस 700 के पार पहुंच चुके हैं जबकि यहां ओमिक्रॉन के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केवल जयपुर में 185 कोविड मामले 24 घंटों में सामने आए हैं.

राजस्थान पहुंचे सैलानी. राजस्थान पहुंचे सैलानी.
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:37 AM IST
  • राजस्थान में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले
  • कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 60 से ज्यादा केस

कोरोना के बढ़ रहे खतरे के बीच नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का राजस्थान पहुंचना जारी है. गुरुवार को सैंकड़ों की संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे. इनमें से कई पर्यटक जयपुर के प्रसिद्ध अल्बर्ट हॉल के सामने कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते देखे गए. इसके अलावा जयपुर के हवा महल के बाहर भारी संख्या में सैलानी सेल्फी और फोटो खींचते देखे गए. 

Advertisement

राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और जैसलमेर इस समय टूरिस्ट हब बने हुए हैं. इन जिलों में सैकड़ों की संख्या में राजस्थान और प्रदेश के बाहर से सैलानी नए साल 2022 से पहले जश्न मनाने पहुंचे हुए हैं. बता दें कि राजस्थान में कोरोना के केस 700 के पार पहुंच चुके हैं जबकि यहां ओमिक्रॉन के 60 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, केवल जयपुर में 185 कोविड मामले 24 घंटों में सामने आए हैं. 

दरअसल, राजस्थान में टूरिज्म राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लिहाजा कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद सरकार ने जश्न पर पाबंदी नहीं लगाई है. मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्रियों का कहना है कि कोरोना की वजह ज्यादातर व्यवसायी पहले से ही परेशान हैं. इसलिए तय किया गया है कि नियम तो सख्त होगा लेकिन उसे मानने के लिए सख्ती नहीं अपनाई जाएगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement