Advertisement

वैक्सीन की उपलब्धता पर केंद्र का U टर्न, मई में किया था 216 करोड़ डोज का वादा, अब कहा- 135 करोड़ ही मिलेंगी

केंद्र की ओर से मई में कहा गया था कि अगस्त से दिसंबर के बीच तक सरकार को वैक्सीन की 216 करोड़ से ज्यादा डोज मिलने की उम्मीद है, लेकिन शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर सरकार ने कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच 135 करोड़ डोज ही मिलने की संभावना है.

कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज में भी कटौती (फाइल फोटो-PTI) कोविशील्ड और कोवैक्सीन के डोज में भी कटौती (फाइल फोटो-PTI)
मिलन शर्मा/अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • पहले 8 वैक्सीन की बात कही थी, अब 5 का ही जिक्र
  • अगस्त से दिसंबर तक 135 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद
  • सरकार ने कहा, 31 जुलाई तक 51.6 करोड़ डोज दे देंगे

देश में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान के बीच कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार ने अचानक से यू-टर्न ले लिया है. मई में जब देश भर में वैक्सीन की किल्लत सामने आई थी तब सरकार ने दावा किया था कि 31 दिसंबर तक देश को 216 करोड़ से ज्यादा डोज मिल जाएंगी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने बताया कि दिसंबर तक उसे सिर्फ 135 करोड़ डोज ही मिलेंगे. यानी, महीनेभर में ही केंद्र ने इस साल तक मिलने वाले वैक्सीन डोज में 81 करोड़ की कमी कर दी है.

Advertisement

मई में कुछ और ही कहा था

13 मई को केंद्र सरकार ने बताया था कि उसे अगस्त से दिसंबर के बीच 8 वैक्सीन की 216 करोड़ से ज्यादा डोज मिलने की उम्मीद है, जिससे देश की पूरी आबादी को इस साल के आखिरी तक वैक्सीनेट किया जा सकेगा. लेकिन अब सरकार ने कहा है कि अगस्त से दिसंबर के बीच 135 करोड़ डोज ही मिलने की संभावना है. मई में किए गए सरकार के इस ऐलान को आप यहां पढ़ सकते हैं.

वैक्सीन की किल्लत जल्द दूर होगी, दिसंबर तक जनसंख्या से भी ज्यादा 216 करोड़ डोज मिलेगी 

इतना ही नहीं, केंद्र ने पहले कहा था कि देश में 8 वैक्सीन उपलब्ध होंगी, लेकिन अब सरकार ने 5 वैक्सीन की ही बात कही है.

13 मई को सरकार ने इन वैक्सीन के बारे में देश को बताया था

Advertisement
वैक्सीन डोज
कोविशील्ड     75 करोड़
कोवैक्सीन     55 करोड़
बायोलॉजिकल ई  30 करोड़
जायडस कैडिला 5 करोड़
नोवावैक्स     20 करोड़
भारत बायोटेक नेजल वैक्सीन 10 करोड़
जिनोवा बायोफार्मा 6 करोड़
स्पुतनिक V  15.6 करोड़
कुल     216.6 करोड़

आ रही है कोरोना की ‘सुपरवैक्सीन’, ना वैरिएंट का झंझट रहेगा, ना महामारी का खतरा!

अब केंद्र सरकार पलट गई

लेकिन, अब शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने बताया है कि अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच कोरोना वैक्सीन की 135 करोड़ डोज ही देश को मिल पाएगी. हालांकि, केंद्र ने ये भी कहा है कि वो 31 दिसंबर 2021 तक टोटल वैक्सीनेशन करने की कोशिश कर रही है. सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में केंद्र ने दिसंबर तक 5 वैक्सीन आने का ही अनुमान लगाया है, जबकि मई में 8 वैक्सीन की उम्मीद जताई थी.

26 जून को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जो बताया

वैक्सीन     डोज
कोविशील्ड     50 करोड़
कोवैक्सीन     40 करोड़
बायोलॉजिकल ई  30 करोड़
जायडस कैडिला 5 करोड़
स्पुतनिक V  10 करोड़
कुल     135 करोड़

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, "देश में 18 साल से ऊपर की आबादी तकरीबन 93 से 94 करोड़ है. ऐसे में इस आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए 186 से 188 करोड़ डोज की जरूरत होगी. इनमें से 51.6 करोड़ डोज 31 जुलाई 2021 तक राज्यों को दे दिए जाएंगे. जिसके बाद पूरी आबादी को वैक्सीनेट करने के लिए 135 करोड़ डोज की ही जरूरत होगी."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement