Advertisement

राज्यों की टेंशन बढ़ा रहे घर लौटे मजदूर, UP के बाद छत्तीसगढ़ में 14 निकले कोरोना पॉजिटिव

यूपी के बाद छत्तीसगढ़ में घर लौटे मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यूपी में जहां बीते दिन महाराष्ट्र से लौटे 7 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए थे, वहीं अब छत्तीगढ़ में ऐसे 14 मामले सामने आए हैं.

छतीसगढ़ में कोरोना के मामले (फाइल फोटो) छतीसगढ़ में कोरोना के मामले (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • रायपुर ,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

  • अपने गृह राज्य छत्तीसगढ़ लौटे 14 मजदूर कोरोना पॉजिटिव
  • छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 57

लॉकडाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे कई प्रवासी मजदूर अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं. हालांकि, इन सबके बीच यूपी के बाद अब छतीसगढ़ में लौटे मजदूरों के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ में कई राज्यों से मजदूर वापस लौटे हैं, जिनमें 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

मजदूरों को एम्स में लाया जा रहा

जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना से वापस लौटे थे. सभी को प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर क्वारनटीन में रखा था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के ऐसे लोग जो काम पर बाहर गए थे उनके लौटने के बाद कोरोना टेस्ट किया गया. देश के विभिन्न हिस्सों से आए मजदूरों में से 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल सभी पॉजिटिव पाए गए मजदूरों को एम्स लाया जा रहा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य में कोरोना के 21 एक्टिव केस

बता दें कि राज्य में वापस लौटे जिन 14 मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, इनमें 8 दुर्ग और 6 कवर्धा जिले से हैं. इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57 हो गई है. वहीं, राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों में से 36 पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में राज्य में अब कुल 21 एक्टिव केस हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मजदूरों में कोरोना का पहला मामला

इससे पहले महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में लौटे 7 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसकी जानकारी यूपी के बस्ती जिले के डीएम ने दी थी. डीएम के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव पाए गए ये 7 मजदूर महाराष्ट्र से सरकारी बस से बस्ती आए थे. इन्हें हरैया क्षेत्र के सरकारी शेल्टर में क्वारनटीन किया गया था. जहां उनके सैंपल लिए गए थे. जांच के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement