Advertisement

Corona: चार हफ्ते से लॉकडाउन, चीन में शंघाई से बीजिंग तक हाहाकार, न घर में खाना-न स्टोर्स में सामान

Corona in China: कोरोना की वजह से चीन में शंघाई से बीजिंग तक हाहाकार मचा हुआ है. वहां न घर में खाना बचा है और न स्टोर्स में सामान है.

चीन में मास टेस्टिंग के लिए जमा लोग चीन में मास टेस्टिंग के लिए जमा लोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • शंघाई के बाद बीजिंग की स्थिति बिगड़ रही
  • शंघाई में चार हफ्ते से लॉकडाउन
  • बीजिंग के लोग डरे, कर रहे पैनिक बाइंग

कोरोना वायरस (Coronavirus) एकबार फिर वापसी कर चुका है. चीन के शंघाई से बीजिंग तक कोविड की नई लहर की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. चीन के इन दो शहरों के साथ-साथ बाकी इलाकों में करोड़ों लोगों की मास टेस्टिंग की जाएगी. कोरोना संकट की वजह से Shanghai में चार हफ्ते से लॉकडाउन लगा हुआ है और इसका डर अब Beijing के लोगों को भी सताने लगा है, जिसकी वजह से पैनिंक बाइंग भी शुरू हो चुकी है.

Advertisement

सोमवार को चीन में मास टेस्टिंग शुरू हो चुकी है. मास टेस्टिंग के कुल तीन राउंड होंगे. बीजिंग शहर में पहले राउंड में करीब 35 लाख लोगों की मास्ट टेस्टिंग की गई.

मास टेस्टिंग के लिए जमा लोग

सबसे पहले बात करते हैं शंघाई की. वहां स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है. वहां लॉकडाउन लगे हुए 4 हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. पिछले 24 घंटे में वहां 19 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले वहीं 51 लोगों ने कोरोना से जान गंवा दी. शंघाई में 2 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, जिनकी मास टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें - चीन में कोरोना का कहर : शंघाई में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का रिकॉर्ड, तीन गुना की गई टेस्टिंग

लॉकडाउन की वजह से घर में कैद लोगों की परेशानी अब और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि वहां चीजों की कमी हो गई है. सामान कोरियर करने वाली कंपनी इस वक्त मांग के हिसाब से डिलिवरी नहीं कर पा रही है.

Advertisement

बीजिंग के लोग डरे- शंघाई जैसे ना हो जाएं हालात

शंघाई के बाद बीजिंग में कोरोना वायरस का कहर टूटा है. वहां सोमवार को 1661 नए कोविड केस मिले हैं. इसके अलावा 15 हजार से ज्यादा ऐसे भी हैं जो बिना लक्षण वाले हैं. बीजिंग में पड़ने वाले Chaoyang की बात करें तो यहां अबतक 46 मामले मिल चुके हैं. इसकी वजह से बीजिंग रहने वाले ज्यादातर लोगों की कोरोना टेस्टिंग कराई जाएगी, जिससे लोग डर गए हैं.

बता दें कि बीजिंग की कुल जनसंख्या 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा बताई जाती है. कोरोना टेस्टिंग को लेकर शुरू हुए एक्शन के बाद लोग दहशत में हैं, इसकी वजह से उन्होंने पैनिंक बाइंग शुरू कर दी है. इसकी वजह से बाजार में जरूरी सामानों की कमी भी देखी जा रही है. दरअसल, लोगों को आशंका है कि वहां शंघाई जैसा सख्त लॉकडाउन लग सकता है.

यहां सब्जी, चावल, तेल, नूडल और डेली जरूरत का बाकी सामान सुपरमार्केट से गायब हो चुका है. वहीं ऑनलाइन फूड स्टोर सामान की कमी की वजह से डिलीवरी नहीं कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement