Advertisement

'कल PAK युद्ध कर दे तो क्या राज्य अपने-अपने टैंक खरीदेंगे?', वैक्सीन पर केजरीवाल का केंद्र पर वार

सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि अगर मार्च में ही वैक्सीन लग जाती तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती. कल अगर पाकिस्तान भारत पर युद्ध करता है तो ये थोड़ी कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें. उत्तर प्रदेश वाले अपना टैंक खरीद लें और दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली ,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • वैक्सीन पर सीएम केजरीवाल का केंद्र पर निशाना
  • कहा- मार्च में वैक्सीन लग जाती तो दूसरी लहर नहीं आती
  • केंद्र को दी नसीहत, कहा- टीम इंडिया बनकर करें काम

कोरोना संकट के बीच दिल्ली में बुधवार (26 मई) से ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई. अब दिल्ली वाले गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा सकेंगे. ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को लॉन्च किया. इस बीच सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि अगर मार्च में ही वैक्सीन लग जाती तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती. जो काम केंद्र सरकार का हम उसे कैसे करें?    

Advertisement

केजरीवाल का केंद्र पर निशाना
दिल्ली के सीएम ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हम आज भी गंभीरता से काम नही कर रहे हैं. सभी राज्यों को कह दिया गया कि अपना-अपना इंतज़ाम कर लो. वैक्सीन को लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री के संपर्क हूं, अबतक कोई राज्य वैक्सीन का एक भी टीका नही ले पाया है. वैक्सीन कंपनियों ने केंद्र सरकार से बात करने का हवाला दे दिया है. सारे टेंडर फेल हो गए, तो देश वैक्सीन क्यों नही खरीद रहा है. 

टीम इंडिया बनकर काम करने का समय: सीएम केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसे ही युद्ध के समय कहेंगे क्या राज्य अपना-अपना देख लें? कल को पाकिस्तान भारत पर युद्ध कर दे तो ये नहीं कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें. अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा. ये समय भारत को एक साथ काम करने का है, टीम इंडिया बनकर काम करने का है. प्रधानमंत्री से अपील है कि सभी मुख्यमंत्री देश के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार का काम हम कैसे करें. 

Advertisement

क्लिक करें- UP: सामने थे दर्जनभर पुलिस वाले, फिर भी शख्स का मास्क पहनने से इनकार

युद्ध में ये नहीं कह सकते अपने-अपने टैंक खरीद लो: केजरीवाल 
केजरीवाल ने आगे कहा कि इस समय हमारा देश कोरोना महामारी के खिलाफ युद्ध कर रहा है, ऐसे युद्ध के समय ये नहीं कह सकते कि सब राज्य अपना-अपना देख लें. कल अगर पाकिस्तान भारत पर युद्ध करता है  तो ये थोड़ी कहेंगे कि सारे राज्य अपना-अपना देख लें. उत्तर प्रदेश वाले अपना टैंक खरीद लें और दिल्ली वाले अपने हथियार खरीद लें.  

बीजेपी ने दिया जवाब
दिल्ली के सीएम इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से जवाब आया. अमित मालवीय ने कहा कि इसके लिए (वैक्सीन की कमी) आप अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. आप वैक्सीन खरीदने की आजादी चाहते थे. आपको विकल्प दिया गया था लेकिन आपने कुछ नहीं किया. दिल्ली सरकार ने 26 अप्रैल को 1.3 करोड़ टीके कहां मंगवाए हैं? आप कुछ नहीं करने में ही अच्छे हैं. आप बेड, ऑक्सीजन आदि का प्रबंध भी नहीं कर सके, लोग मर गए. 

उधर, अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में बुजुर्गों की वैक्सीन भी ख़त्म हो गयी है. केंद्र सरकार को वैक्सीन डोज़ के लिए लिखा है. देशभर में वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत है. कई बड़ी गलतियां हुईं, अगर सही समय पर वैक्सीन लग जाती तो दूसरी लहर में कई लोगों की जान बच जाती. ऐसा कोई परिवार नही है जिसने अपनों को नहीं खोया. वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने 6 महीने की देरी कर दी और बड़ी गलतियां कीं. हम अपने देश की वैक्सीन दूसरे देश को भेज रहे थे, जबकि युद्ध स्तर पर दिसंबर से वैक्सीन के प्रोडक्शन की ज़रूरत थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement