Advertisement

CM sammelan update: केंद्र सरकार हमें वैक्सिनेशन सेंटर नहीं खोलने दे रही, वैक्सीन के पर्याप्त डोज नहीं दे रहीः केजरीवाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 अप्रैल 2021, 5:38 PM IST

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बेकाबू होने को लेकर आजतक ने आज रविवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हालात से लड़ने की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस चर्चा में योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल और भूपेश बघेल समेत कई मुख्यमंत्री शामिल हुए और कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर अपने-अपने विचार रखे.

5:21 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सिनेशन सेंटर्स नहीं खोलने दे रहा केंद्रः CM केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार हमें वैक्सिनेशन सेंटर्स नहीं खोलने दे रही है. वैक्सीन के पर्याप्त डोज तक नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने वैक्सीन वितरण को लेकर पूरी तरह से केंद्रीकरण कर रखा है. 

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीन निर्यात पर रोक लगेः CM केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

वैक्सीन की कमी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र भी मान रही है कि वैक्सीन की कमी है. लेकिन अभी अंगुली उठाने का समय नहीं है. वैक्सीन को लेकर अभी निर्यात पर रोक लगा दिया जाना चाहिए. पहले अपने यहां के लोगों के लिए वैक्सीन की सुविधा मिलनी चाहिए. साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन के डोज बाहर भेजे गए. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दुनियाभर से जहां से हो सका उसने अपने लोगों के लिए वैक्सीन एकत्र किए. अपने यहां भी पहले यहां के लोगों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जानी चाहिए.

5:11 PM (3 वर्ष पहले)

लॉकडाउन लगाना समाधान नहींः CM केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना पर नियंत्रण को लेकर लॉकडाउन लगाए जाने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लगाना कोई समाधान नहीं है. इससे संख्या में कुछ कमी जरुर आ सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में मामले बढ़ते हैं तो विचार किया जा सकता है.

5:06 PM (3 वर्ष पहले)

नए स्ट्रेन की वजह से मामले बढ़ेः CM केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केवल यह कहना कि लोगों ने कोरोना संयमित नियमों का पालन नहीं किया इसलिए मामले बढ़े. बढ़ने के पीछे कुछ और कारण हो सकते हैं. कुछ नए स्ट्रेन की वजह से मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 10 दिनों में मामले तेजी से बढ़े. रोजाना दो से ढाई हजार की वृद्धि के साथ नए मामले सामने आ रहे हैं.

Advertisement
5:01 PM (3 वर्ष पहले)

स्थिति चिंताजनक, घबराने की जरुरत नहींः केजरीवाल

Posted by :- Surendra Verma

आजतक से साथ बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लगता है कि स्थिति चिंताजनक है लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है. दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है. उन्होंने कहा कि हालांकि दिल्ली में स्थिति अभी नियंत्रण में है.

4:36 PM (3 वर्ष पहले)

हमने राज्य में टेस्टिंग डबल कीः CM विजय रुपाणी

Posted by :- Surendra Verma

टेस्टिंग पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि एक ही तरीका है जितना ज्यादा टेस्टिंग होगी, उसमें जितने पॉजिटिव मिलेंगे. उन्हें अलग कर देंगे तो ज्यादा फैलने की संभावना टूट जाएगी. फैलने के कारण ही इस बार तेजी से कोरोना बढ़ा है. कुछ दिन पहले तक हम करीब 60 हजार टेस्टिंग करते थे. अब हमने डबल करते हुए 1.20 लाख कर दिया. उन्होंने कहा कि हम रोज टेस्टिंग कर रहे हैं. आरटी-पीसीआई 40 फीसदी और एंटीजन 60 फीसदी टेस्टिंग करते हैं. हमने टेस्टिंग को सुव्यस्थित कर रहे हैं. सड़कों पर टेंट लगाए हैं और टेस्टिंग के लिए कोई चार्ज भी नहीं लेते हैं. कई टेस्टिंग लैब भी बनाए हैं. हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

सही समय पर इलाज ही समाधानः CM विजय रुपाणी

Posted by :- Surendra Verma

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि हम राज्य में टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं. सही समय पर टेस्टिंग, सही समय पर ट्रेसिंग और सही समय पर इलाज ही समाधान है. इससे बड़ी संख्या में लोगों की जान बच सकती है. मामूली सा लक्षण दिखने पर इलाज शुरू कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेना जरुरी है. ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लेंगे तो हम निश्चित तौर पर कोरोना को हराएंगे.

4:14 PM (3 वर्ष पहले)

पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनः विजय रुपाणी

Posted by :- Surendra Verma

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि लॉकडाउन से समाधान नहीं होगा. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए टीकाकरण तेजी से किया जा रहा है. हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर राजनीति किया जाना उचित नहीं है. 

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

डिप्टी सीएम बोले- कोरोना को लेकर बिहार सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं

Posted by :- Naveen Rai

सीएम सम्मेलन में आए बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर हमने सारी तैयारियां कर ली हैं. तेजस्वी यादव के हाल के ट्वीट के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं उन्हें जवाब नहीं देना चाहता. हमनें कई निर्णय लिए हैं उसका चित्र भी दिखना चाहिए. ये एक चित्र बिहार की तस्वीर नहीं है. बिहार का रिकवरी दर काफी बेहतर है. दो करोड़ 21 लाख का लक्ष्य रखा है. 47 लाख 95 हजार 94 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. अच्छी चीजें दिखनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष से भी अपेक्षा है कि सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और विद्वेष के कारण एक क्लीपिंग दिखाकर वो क्या कहना चाहते हैं. 

Advertisement
3:28 PM (3 वर्ष पहले)

हमारे पास पर्याप्त संख्या में वैक्सीन: सीएम खट्टर

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना के चलते छात्रों की पढ़ाई और  परीक्षा को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि छात्रों की डिस्टेंस एजुकेशन जरूर कराएंगे. जहां तक परीक्षा की बात है तो अभी स्थिति ऐसी नहीं है कि छात्रों की परीक्षा नहीं ली जाए. ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है कि छात्रों की परीक्षाएं ना ली जाएं. परीक्षाएं ली जाएंगी ऐसा एक विचार बनाया गया है. टीका उत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन हैं. अगले चार दिन में एक लाख वैक्सीन लगेंगे. यानी अगले चार दिन में पांच लाख वैक्सीन लगाने की योजना है. हम वैक्सीन सप्लाई को लेकर प्लान बना लेते हैं और वैक्सीन आने पर इसकी आगे की सप्लाई की जाती है. हमारे यहां वैक्सीन को लेकर कोई कमी नहीं है.

3:21 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना कर्फ्यू पर आज फैसला करेंगे: सीएम खट्टर

Posted by :- Naveen Rai

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जहां तक नाइट कर्फ्यू यानी कोरोना कर्फ्यू का सवाल है तो इस पर आज हम लोग फैसला करेंगे. जो बड़े शहर हैं वहां हम कोरोना कर्फ्यू लागू कराएंगे. 

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं: सीएम खट्टर

Posted by :- Naveen Rai

दिल्ली और देश के अन्य कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए गए हैं. क्या हरियाणा में भी ऐसे कदम उठाए जाने चाहिए के सवाल पर सीएम खट्टर ने कहा कि सामान्य कदम जो पहले उठाए गए थे उन्हें फिर से लागू किया गया है जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेेंसिंग, सेनेटाइजेशन, गेदरिंग पर रोक लगाई गई है. इंडोर गेदरिंग 50 फीसदी कर दी गई है और आउटडोर गेदरिंग में भी 500 से ज्यादा कि गेदरिंग नहीं होनी चाहिए. अंतिम संस्कार में लोगों के जाने की लिमिट 20 लोगों की रखी गई है. ये सारे एहतियात उठाए गए हैं. जहां तक लॉकडाउन की बात है तो पिछले साल ये लागू किया गया था. इसमें देखा गया कि पैनिक ज्यादा क्रिएट होता है और समाधान ज्यादा नहीं निकला. हमारा सारा आर्थिक चक्र रुक गया. इस सबके बावजूद हम कोरोना को ज्यादा रोक नहीं पाए थे. 

3:12 PM (3 वर्ष पहले)

पिछले एक साल में अस्पतालों का प्रबंधन कितना मजबूत हुआ?

Posted by :- Naveen Rai

पिछले एक साल में अस्पतालों का प्रबंधन कितना मजबूत हुआ? इस सवाल के जवाब पर सीएम खट्टर ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. जिन ड्यूटीज़ पर पहले लोगों को लगाया गया था लोग वापस उस ड्यूटी पर आ गए हैं.हमारे अस्पताल में बेड्स पर्याप्त संख्या में हैं चाहे वो आईसीयू बेड हों या फिर ऑक्सीजन बेड हों. सरकार के साथ-साथ प्राइवेट व्यवस्था भी इसमें सहयोग कर रही हैं. सब मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे तो इसके ऊपर काबू पाएंगे.

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली के साथ हरियाणा के बॉर्डर बंद होने के सवाल पर सीएम खट्टर ने दिया जवाब

Posted by :- Naveen Rai

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही हरियाणा में भी कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यह चिंता का विषय है. दिल्ली से लगे हरियाणा के बॉर्डर बंद करने के सवाल पर सीएम खट्टर ने कहा कि ऐसे कई कदम हैं जो पू्र्व में कारगर साबित हुई हैं. लेकिन सीमा बंद करना इसका हल नहीं है. बॉर्डर बंद होने के बाद भी बहुत से लोगों का एक राज्य से दूसरे राज्य में आना जाना लगा रहता है. इसलिए यह उतना कारगर नहीं है. इससे सिर्फ पैनिक बढ़ता है. इसलिए हम और एहतियात बरत रहे हैं.

Advertisement
1:50 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगेगा या नहीं स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दिया जवाब

Posted by :- Naveen Rai

राजेश टोपे ने कहा कि लॉकडाउन सरीखी स्थिति महाराष्ट्र में हैं. लेकिन महाराष्ट्र सरकार का संपूर्ण लॉकडाउन का इरादा नहीं है. अभी तक ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पूरी दुनिया में थंब रूल ये है कि जब हमारे पूरे संसाधन खत्म हो जाते हैं. जैसे अगर बेड्स की कमी होती है या फिर डॉक्टरों की कमी अगर होती है. तो लॉकडाउन लगाकर चेन ब्रेक की जाती है. महाराष्ट्र में काफी पाबंदियां हैं. राज्य में लॉकडाउन की जरूत नहीं है. राज्य सरकार का संपूर्ण लॉकडाउन का इरादा बिल्कुल नहीं है. स्थिति अगर बेकाबू होती है लोगों के लिए डॉक्टर और बेड की कमी होती है तो ऐसी स्थिति के बारे में सोचा जाएगा.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

चेन ब्रेक करनी है तो वैक्सीनेशन की उम्र सीमा घटाने की जरूरत: तोपे

Posted by :- Naveen Rai

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सीएम सम्मेलन में कहा कि अगर हमें इंफेक्शन रोकना है और चेन ब्रेक करना है तो ये जो 45 साल से नीचे वाले लोगों का ऐज ग्रुप है. इन लोगों को वैक्सीनेट करनी जरुरत है. अमेरिका में भी ऐसा हो रहा लेकिन इसकी डिमांड भी हमारे देश में पूरी नहीं हो रही है. अच्छी चीजों को हमें अनुकरण करना चाहिए.

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र और गुजरात को बराबर टीके दिए गए, यह कोई तुलना है क्या- राजेश टोपे

Posted by :- Naveen Rai

केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन वितरण में भेदभाव के आरोप को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तुलना गुजरात से करेंगे तो गुजरात की  6 करोड़ जनसंख्या है और हमारी 12 करोड़ है. हमारे यहां सक्रिय मामले ज्यादा हैं. गुजरात में 17 हजार सक्रिय मामले हैं. एक करोड़  गुजरात को दिया और एक करोड़ वैक्सीन महाराष्ट्र को दी लेकिन ये कोई तुलना है क्या. ये कोई तुलना हो ही नहीं सकती है.

1:27 PM (3 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति नहीं आएगी: सीएम रावत

Posted by :- Naveen Rai

सीएम सम्मेलन के दौरान सीएम रावत ने कहा कि हमने कैबिनेट में फैसला लिया कि जहां कोरोना के मामले ज्यादा हैं, वहां रात के 10 बजे से सुबह पांच बजे तक सुबह तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का काम किया है. जहां जैसे-जैसे मामले होंगे समय के हिसाब से वैसा फैसला लिया जाएगा. हमें विश्वास है कि राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की स्थिति नहीं आएगी हमें विश्वास है. केंद्र सरकार की तरफ से हमें पूरी मदद मिल रही है. पीपीईकिट हो या वैक्सीन हो. रिकवरी रेट हमारे यहां 91 प्रतिशत से ज्यादा है. हमने अपने यहां स्थिति संभाली है आगे भी स्थिति ठीक रहेगी ऐसा हमें पूरा विश्वास है.

1:19 PM (3 वर्ष पहले)

कुंभ में जितने साधु संत आने चाहिए थे सब पहुंचे: तीरथ सिंह रावत

Posted by :- Naveen Rai

कोरोना वायरस महामारी के बीच आयोजित कुंभ को लेकर उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ का आयोजन भव्य व दिव्य हुआ है. जितने साधु संत आने चाहिए थे सभी कुंभ में पहुंचे हैं. चुनौती है लेकिन हमें टेस्टिंग और अन्य एहतियात बरतने के नियम बनाए हैं.

Advertisement
1:04 PM (3 वर्ष पहले)

कोच बिहार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, टीएमसी हार से बौखला गई है: सीएम योगी

Posted by :- Naveen Rai

कोच बिहार में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोच बिहार में हुई हिंसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह बंगाल की हार को प्रदर्शित करता है. हार देखकर टीएमसी बौखला गई है. मैं वहां चुनाव प्रचार में गया था. मैंने करीब से देखा लोग कैसे वहां लोकतंत्र की खिल्ली उड़ा रहे हैं और अव्यवस्था फैला रहा हैं. इसलिए बंगाल के लोग टीएमसी सरकार से मुक्ति चाहते हैं. 

12:57 PM (3 वर्ष पहले)

इंसान रहेगा तभी आस्था रहेगी, मानवता पर आस्था संकट ना बने: सीएम योगी

Posted by :- Naveen Rai

धर्मस्थल को लेकर सीएम योगी ने कहा कि इंसान रहेगा तभी आस्था रहेगी और व्यक्त हो पाएगी.इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि धर्मस्थलों में पांच से अधिक लोग एक समय में ना जाए. पांच से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्रित ना हो. हाई रिस्क कैटेगरी वाले लोगों को बाहर नहीं  निकलना चाहिए. कल परसों में हम लोग सभी धर्मगुरुओं से इसपर चर्चा भी की जाएगी. हम उनसे अपील करेंगे. मनुष्य रहेगा तो ही आस्था रहेगी. मनुष्य के जीवन को प्राथमिकता दी जाएगी. कोरोना के संक्रमण को अगर रोकना है तो सख्ती का पालन करना होगा.

12:52 PM (3 वर्ष पहले)

आर्थिक गतिविधि रोकने से गरीब प्रभावित होता है: सीएम योगी

Posted by :- Naveen Rai

सीएम योगी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को रोकने से एक काम आम आदमी प्रभावित होता है. स्ट्रीट वेंडर प्रभावित होता है. हम लोगों ने उसके लिए व्यवस्था की है. बाजारों में भीड़ भाड़ ना हो. स्ट्रीट वेंडर जहां पर भी हैं.फल मंडी, सब्जी मंडी को खुले स्थान पर लगाने की व्यवस्था की जाए. सेनेटाइजेशन किया जाए. स्वच्छता की जाए. प्रदेश में सेनेटाइजेशन युद्धस्तर पर चल रहा है. लेकिन अगर हम आर्थिक गतिविधि रोक दें तो इससे आम आदमी प्रभावित होता है.मजदूर, गरीब परेशान होता है. हम आजीविका भी बचाएंगे और कोरोना को भी रोकेंगे. हम राज्य में टेस्टिंग बढ़ाएंगे. हम लॉकडाउन की तरफ नहीं जा रहे हैं और जाना भी नहीं चाहिए.

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

लॉकडाउन की जरूरत नहीं: सीएम योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Naveen Rai

सीएम योगी ने कहा कि आज लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि जहां पांच सौ से ज्यादा मामले हैं या जहां सौ से ज्यादा रोजोना केस आ रहे हैं वहां आप नाइट कर्फ्यू लगाया जाए. हमने पहले दिन से ऐसी व्यवस्था बना दी है. इस दौरान जरूरी चीजों की सप्लाई जारी रहे. हमने बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूल और कॉलेजों को 20 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. क्लब और कोचिंग को बंद करने के लिए हमने आज कहा है. उन्होंने कहा कि बंद सभागार में पचास से ज्यादा लोग और ओपन में 100 से ज्यादा लोग एकत्रित ना हों. शर्त ये है कि सभी के पास मास्क होना चाहिए. जो सर्विस से जुड़े लोग हैं उनके पास सेनेटाइजर और ग्लव्स होना चाहिए.

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में अबतक 90 लाख लोगों को वैक्सीन: सीएम योगी

Posted by :- Naveen Rai

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में अबतक 90 लाख  लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 14 अप्रैल तक आठ हजार सेंटर्स में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम होगा. पांच अप्रैल को हमने एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दिया था. पांच अप्रैल को हमने विशेष अभियान के तहत ऐसा किया था. किसी को वैक्सीन देना है तो पहले नियमों को पालन करना होगा. राज्य सरकारों को इससे जुड़ी व्यवस्था बनानी पड़ेगी.यूपी में यह व्यवस्था लागू है.

Advertisement
12:35 PM (3 वर्ष पहले)

वैक्सीन की कमी नहीं: सीएम योगी

Posted by :- Naveen Rai

वैक्सीन की कमी के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है , सिस्टम को ठीक करने और व्यवस्थित करने में समय लग रहा है. दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा है. उत्तर प्रदेश में 11 से 14 तक टीका उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है. आज हमारे 6 हजारों केंद्रों में वैक्सीनेशन चल रहा है. वेस्टेज रोकने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. जब वैक्सीन आया था तो 20 से 25 फीसदी वेस्टेज था. अब हम लोगों ने इसके लिए रणनीति बनाई है. हमनें केंद्रों से कहा कि जितने लोगों को वैक्सीन देनी है. उन लोगों को सेंटर्स पर बुलाए. प्लानिंग के स्तर पर राज्य सरकारों की शिथिलता के चलते यह समस्या आई होगी अन्यथा वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में हैं.  हमारा प्रयास है जितना वेस्टेज कम होगा उतना ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी.

12:30 PM (3 वर्ष पहले)

सीएम योगी बोले- दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक

Posted by :- Naveen Rai

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि हमें पहली लहर का अनुभव है. हमने व्यापक रणनीति बनाई है.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

अस्पतालों के अंदर बेड्स की कमी हो गई तो दिल्ली में लॉकडाउन न लगाना पड़ जाए: केजरीवाल

Posted by :- Naveen Rai

सीएम सम्मेलन में दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते व्याप्त हालात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासी सावधानी बरते नहीं तो हालात बेकाबू हो जाएंगे. दिल्ली में पिछले 10 से 15 दिनों में काफी तेजी से कोरोना फैला है. दिल्ली में कोरोना की चौथी वेव है. यह बहुत तेजी से बढ़ रहा है. मिड मार्च तक 200 से भी कम केस आ रहे थे लेकिन पिछले 24 घंटे  में10,732 केस समाने आए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में अगर बेड्स की कमी हुई तो राज्य में लॉकडाउन ना लगाना पड़ जाए.

11:23 AM (3 वर्ष पहले)

सीएम जयराम ठाकुर बोले- टूरिज़म बंद करने से होगा बड़ा नुकसान

Posted by :- Naveen Rai

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में टूरिज़म बंद करने पर बड़ा नुकसान होगा. यहां जिन लोगों को पर्यटन से रोजगार मिलता है. उनके लिए मुश्किलें होंगी. ऐसे में यह फैसला लेना काफी कठोर होगी. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को बचाए रखना और कोविड-19 से बचने की दोहरी चुनौती है. उन्होनें कहा कि ट्रेसिंग और वैक्सीनेशन सबसे अहम है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक दिन में आठ हजार से नौ हजार टेस्टिंग होती हैं. हम इसको बढ़ाकर 15 हजार कर रहे हैं. हम इसको बढ़ा रहे हैं.  हिमाचल में वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान काफी सही चल रहा है.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

पिछले साल कोरोना के चलते टूरिज़म तबाह: CM जयराम ठाकुर

Posted by :- Naveen Rai

टूरिस्टों के आने को लेकर एहतियात के मसले पर सीएम जयराम ने कहा कि पिछले साल कोरोना के चलते हमारा टूरिज़म बिल्कुल ही तबाह हो गया था. अबकी बार एक उम्मीद के साथ बैठे हैं. अभी हिमाचल में लोग आ रहे हैं और रह रहे हैं. हम अगर सख्ती कर देंगे तो इंडस्ट्री बैठ जाएगी. सख्ती करेंगे तो लोगों को दिक्कत होगी. ऐसे में हमने कोई भी कोताही बरतने को नहीं कहा है. एसओपी के मुताबिक टूरिस्ट के आने पर इन लोगों को नियमों का पालन करना होगा. अगर हम टूरिस्ट को कोरोना की जांच कराने के बाद आने के लिए कहेंगे तो ऐसे में टूरिस्ट नहीं आएगा.

Advertisement
11:10 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय: सीएम जयराम

Posted by :- Naveen Rai

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सम्मेलन में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना से बचने की गुंजाइश बनती है. उन्होंने कहा कि इसी तरह वैक्सीन से भी लोगों को बचने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगने से आपको कोरोना नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना को लेकर लोगों में गंभीरता काफी ज्यादा थी. लोगों ने मास्क बांटे, गरीबों में राशन बांटे लेकिन इस बार लोगों की गंभीरता में कमी आई है.