Advertisement

भारत बायोटेक की वैक्सीन पर शशि थरूर का सवाल- ट्रायल पूरा नहीं तो इजाजत क्यों? नड्डा ने किया पलटवार

शशि थरूर ने कहा है कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण का अबतक परीक्षण नहीं दिया है. इस वैक्सीन को पहले ही अनुमति दे दी गई है और ये खतरनाक हो सकता है. कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ऐसे ही सवाल उठाए हैं और उन्होंने इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से जवाब मांगा है.

कांग्रेस नेता शशि थरूर (फोटो- पीटीआई) कांग्रेस नेता शशि थरूर (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • शशि थरूर और जयराम रमेश ने उठाए सवाल
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने किया ट्वीट
  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किया पलटवार

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को DCGI से इस्तेमाल की अनुमति मिलने के साथ ही राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस के दो बड़े नेताओं शशि थरूर और जयराम रमेश ने  भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को ग्रीन सिग्नल देने पर चिंता जाहिर की है. हालांकि, कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. 

थरूर का बयान

Advertisement

शशि थरूर ने कहा है कि कोवैक्सीन ने अबतक तीसरे चरण का परीक्षण नहीं दिया है. इस वैक्सीन को पहले ही अनुमति दे दी गई है और ये खतरनाक हो सकता है. कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ऐसे ही सवाल उठाए हैं और उन्होंने इस बाबत स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से जवाब मांगा है. 

जेपी नड्डा का पलटवार

कांग्रेस नेताओं के बयान के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 'बार-बार हमने देखा है जब भी भारत कुछ सराहनीय योग्य चीज हासिल करता है, जो आगे चलकर सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए अच्छा साबित होने वाला होता है, कांग्रेस उसका वाइल्ड थ्योरी लेकर विरोध करने और उपलब्धियों का उपहास करने आ जाती है.' 

हर्षवर्धन ने भी किया ट्वीट 

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दे का राजनीतिकरण करना अपमानजनक है. शशि थरूर, अखिलेश यादव, जयराम रमेश को कोरोना वैक्सीन के मंजूरी के लिए वैज्ञानिकों द्वारा पालन किए गए प्रोटोकॉल को डिसक्रेडिट नहीं करना चाहिए. उठिए, जागिए.' 

Advertisement

बात दें कि आज ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आज सीरम इंस्टीट्यूट कै वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. इस ग्रीन सिग्नल के बाद इस वैक्सीन को आम लोगों को लगाया जा सकेगा. 

हालांकि, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि कोवैक्सीन का अबतक तीसरे चरण का ट्रायल नहीं किया गया है. इसको दी गई अनुमति अपरिपक्व है और ये कदम जोखिम भरा हो सकता है. थरूर ने कहा कि इस बारे में डॉ हर्षवर्धन को सफाई देनी चाहिए. जब तक इसका ट्रायल पूरा न हो जाए तबतक इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए. तबतक भारत AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन से काम चला सकता है.

बता दें कि AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित वैक्सीन को पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है. इस वैक्सीन का नाम कोविशील्ड है. 

शशि थरूर के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी यही सवाल उठाया है.  जयराम रमेश ने कहा है कि भारत बायोटेक नयी कंपनी है, लेकिन ये आश्चर्यजनक है कि कोवैक्सीन के लिए फेज थ्री से जुड़े प्रोटोकॉल को मोडिफाई किया जा रहा है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को सफाई देनी चाहिए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement