Advertisement

JEE-NEET के खिलाफ राजस्थान सरकार, लेकिन अपने यहां करा रही परीक्षा, विरोध में उतरे छात्र

कोरोना संकट के बीच देश में परीक्षा कराने को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है. JEE-NEET की परीक्षा का विरोध करने वाली राजस्थान सरकार अपने यहां 9 लाख छात्रों की परीक्षा कराने पर अड़ी हुई है और छात्रों की मांग है कि परीक्षा टाली जाए.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST
  • बेसिक एलिमेंट्री एजुकेशन ट्रेनिंग की परीक्षा 31 अगस्त को
  • सरकार ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया
  • JEE-NEET परीक्षा के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस का प्रदर्शन

देशभर में एक तरफ कांग्रेस नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित करने के लिए मुहिम चला रही है तो दूसरी तरफ राजस्थान में उसकी ही पार्टी की सरकार ने करीब सात लाख छात्रों को 31 अगस्त की होने वाली परीक्षा के लिए बेसिक एलिमेंट्री एजुकेशन ट्रेनिंग की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

इसके साथ ही राज्य में सितंबर में फॉरेस्ट रेंजर और फॉरेस्ट कंजरवेटर के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की परीक्षा 7 दिनों तक आयोजित कराई जाएगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर राजस्थान के छात्रों ने भी सरकार से इन परीक्षाओं को टालने के लिए कैंपेन चला रखा है मगर राजस्थान की सरकार नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने के छात्रों की मांग को लेकर समर्थन कर रही है पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत होने वाली परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार परीक्षा कराने पर अडिग है.

परीक्षा के खिलाफ सोशल मीडिया पर जारी है अभियान

बेसिक एलिमेंट्री ट्रेनिंग एजुकेशन की परीक्षा जिसे प्री-डीलेड के नाम से जाना जाता है. उसके लिए राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने विज्ञप्ति जारी की है कि हर सूरत में 31 तारीख को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक राजस्थान के 33 जिलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थी किसी भी तरह के भ्रम में नहीं रहे और परीक्षा के लिए हाजिर हो.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- JEE NEET Exam: देश से बाहर पहुंचा विरोध, ग्रेटा थनबर्ग बोलीं- एग्जाम कराना गलत

JEE-NEET के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन 

इसी तरह से राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट कंजरवेटर और फॉरेस्ट रेंजर पोस्ट के लिए 240 पद निकाले हैं. इसके लिए 20 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी और परीक्षक राज्य के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होंगे.

इसे भी पढ़ें --- NEET-JEE 2020 के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस के खिलाफ हुई नारेबाजी

छात्रों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चला रखी है कि जब तक कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं तब तक इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए.

इस बीच राजस्थान में कल गुरुवार को दोपहर 12 बजे राजस्थान युवा कांग्रेस की तरफ से नीट और जेईई की परीक्षाओं को टालने के लिए प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement