Advertisement

संसद भवन में बना कंट्रोल रूम, कोरोना संकट पर रखी जाएगी नजर

देशभर में कोरोना संकट का फैलाव तेजी से हो रहा है. कोरोना संकट पर अब संसद भवन भी नजर रखेगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देशन पर इस कंट्रोल रूम से कोरोना संकट का जायजा लिया जाएगा.

संसद भवन की भी कोरोना संकट पर होगी नजर (फाइल फोटो- पीटीआई) संसद भवन की भी कोरोना संकट पर होगी नजर (फाइल फोटो- पीटीआई)
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

  • तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस
  • संसद भवन से देशभर के हालात रखी जाएगी नजर
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में फैले कोरोना संक्रमण पर संसद भवन से भी नजर रखी जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय के मुताबिक लोकसभा में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके जरिए कोविड-19 महामारी पर जनता की सहायता के लिए सांसदों, विधायकों और आम जनता का संपर्क बनाए रखना है.

ओम बिरला की पीठासीन अधिकारियों से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुई बातचीत पर विस्तार से चर्चा की गई थी. इस महामारी के दौरान आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए देश में सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों की भूमिका पर चर्चा की गई थी.

Advertisement

ओम बिरला ने इस बात पर जोर दिया था कि संसद और राज्य विधानमंडल कार्यपालिका के साथ खड़े हैं. सांसद, विधायक और विधान सभा परिषद के सदस्य इस महामारी को फैलने से रोकने के राष्ट्रीय प्रयासों में सही भूमिका निभा रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बातचीत के दौरान ओम बिरला ने सभी राज्य विधानमंडलों से अनुरोध किया था कि वे अलग-अलग राज्य विधानमंडलों और संसद के बीच जानकारी के रियल टाइम बातचीत के लिए एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना हो, जिससे सांसदों, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों को कोविड 19 से पैदा हुए हालात स्थिति का मुक़ाबला करने के लिए अपने कर्तव्य अधिक प्रभावी ढंग से निभाने में मदद मिले.

पढ़ें- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- लॉकडाउन पर अभी फैसला करना मुश्किल

संसद भवन में तत्काल प्रभाव से एक कंट्रोल रूम ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इस कंट्रोल रूम का फोन नंबर +911123035160 और +911123035163 है. राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश राज्य विधानमंडलों ने अपने-अपने विधानमंडल सचिवालयों में सबसे पहले कंट्रोल रूम बना लिए हैं, जहां अब काम होना शुरू हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement