Advertisement

बिहारः पटना के NMCH में कोरोना विस्फोट, 84 डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव

रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब 200 डॉक्टर्स की  RT-PCR जांच कराई जाएगी.

रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 02 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST
  • अब 200 डॉक्टर्स की RT-PCR जांच होगी
  • 84 डॉक्टर्स संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

बिहार में कोरोना संक्रमण भयानक रूप लेता जा रहा है. हाल ही में वहां ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अब कोविड ने भी रफ्तार पकड़ ली है. लिहाजा रविवार को बिहार की राजधानी पटना में एनएमसीएच (NMCH) में 84 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

बता दें कि हॉस्पिटल के 194 डॉक्टरों की RT-PCR जांच करवाई गई थी. जिसमें से 84 डॉक्टर्स संक्रमित मिले हैं. इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement


रविवार को 84 डॉक्टर्स के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य़ विभाग के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है. इतनी भारी संख्या में डॉक्टर्स संक्रमित होने से स्वास्थ्य सिस्टम पर विपरीत असर पड़ेगा.

जानकारी के मुताबिक अब 200 डॉक्टर्स की  RT-PCR जांच कराई जाएगी. ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन संक्रमित है. बता दें कि जो 84 डॉक्टर्स  संक्रमित मिले हैं उनमें अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रेजुएट, जूनियर डॉक्टर, सीनियर डॉक्टर शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement