Advertisement

'जिनमें लक्षण नहीं, उनकी टेस्टिंग नहीं', महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी

भारत में रविवार को मिले कुल केसों में 64.72% नए केस इन्हीं 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अकेले  24.7% केस मिले हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 146 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना महामारी से भारत में 4,83,936 जान गंवा चुके हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • महाराष्ट्र में अब बिना लक्षण वालों की नहीं होगी टेस्टिंग
  • बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,388 केस आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 44,388 केस सामने आए हैं.

हालांकि संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी आने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के मुताबिक राज्य में जिन लोगों में लक्षण नहीं हैं उनका कोविड टेस्ट महाराष्ट्र में नहीं किया जाएगा लेकिन बीएमसी उनपर नज़र रखेगी.

Advertisement

इस फैसले को लेकर बीएमसी की तरफ से कहा गया है कि अभी शहर में बड़े पैमाने पर सेल्फ कोविड टेस्टिंग किट लेकर जाते हैं लेकिन उसकी जानकारी बीएमसी को नहीं देते है. 

इसलिए अब नियम बनाया गया है कि जो भी डिस्ट्रीब्यूटर सेल्फ टेस्टिंग किट लेकर जाते है उसका रिकॉर्ड रखा जाएगा और लोकल बीएमसी वार्ड मेंबर के साथ जानकारी साझा की जाएगी.

बीएमसी ने बताया कि बहुत से सेल्फ टेंस्टिंग किट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग जानकारी छुपा लेते हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि राजधानी मंबुई में बीते तीन दिनों में कोरोना के मामले कम हुए हैं. 

बीएमसी ने इसको लेकर कहा है कि ऐसा नहीं है कि टेस्टिंग कम हो रही है इसलिए मामले कम सामने आ रहे हैं. रोजाना 60 से 70 हज़ार टेस्टिंग हो रही है लेकिन बीएमसी की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे है उसका अब असर दिखाई दे रहा है.

Advertisement

एक दिन पहले के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में 30 कंटेनमेंट जोन के अचानक शून्य होने पर महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री असलम शेख ने बताया कि हर कंटेनमेंट ज़ोन का एक समय होता है. उसकी मियाद खत्म होने के बाद उन्हें खोल दिया जाता है इसी के चलते नंबर जीरो आया है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement