Advertisement

दिल्ली में फिर तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 243 नए मामले, 3 की मौत

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज हुई है. 26 फरवरी कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गयी थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी.

क्या आम लोगों को वैक्सीन चुनने की होगा आजादी? (फोटो- पीटीआई) क्या आम लोगों को वैक्सीन चुनने की होगा आजादी? (फोटो- पीटीआई)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • राजधानी दिल्ली में फिर पैर पसार रहा है कोरोना
  • पिछले 24 घंटे में कोरोना से 164 मरीज़ ठीक भी हुए

देशभर के 5 बड़े राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पिछले दिनों सिर्फ महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों से देशभर के लगभग 74 फीसदी कोरोना के मामले दर्ज हुए थे. फिलहाल दिल्ली में भी कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 फरवरी को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.36 फीसदी दर्ज हुई है. 26 फरवरी कोरोना संक्रमण दर 0.41 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो पिछले एक महीने में सबसे अधिक थी. इससे पहले 29 जनवरी को 0.42 फीसदी संक्रमण दर दर्ज हुई थी. वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 1307 हो गयी है, जबकि होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीज़ों का आंकड़ा बढ़कर 627 तक पहुंच गया है.

Advertisement

दिल्ली में 27 फरवरी से पहले 31 जनवरी को सबसे अधिक 1361 कोरोना के एक्टिव मरीज दिल्ली में दर्ज हुए थे. वहीं दिल्ली में  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए हैं और 3 मरीज़ों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 164 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 98 फीसदी से अधिक है.

दिल्ली सरकार द्वारा 20 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक़ देश की राजधानी में महज़ एक हफ़्ते में कोरोना के 282 एक्टिव मरीज़ बढ़ गए हैं. साथ ही होम आइसोलेशन में 197 कोरोना मरीज़ों की बढ़ोतरी हुई है.

20 फरवरी - 62063 टेस्ट, 152 मामले, 1 मौत
एक्टिव केस- 1025(होम आइसोलेशन - 430)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 407 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

Advertisement

21 फरवरी - 63813 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1071(होम आइसोलेशन - 467)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 422 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

22 फरवरी - 42242 टेस्ट, 128 मामले, 1 मौत
एक्टिव केस- 1041(होम आइसोलेशन - 471)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

23 फरवरी - 58327 टेस्ट, 145 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1054 (होम आइसोलेशन - 472)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 405 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

24 फरवरी - 56168 टेस्ट, 200 मामले, 2 मौत
एक्टिव केस- 1137 (होम आइसोलेशन - 499)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 437 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

25 फरवरी - 63998 टेस्ट, 220 मामले, एक भी मौत नहीं, एक्टिव केस- 1169 (होम आइसोलेशन - 536)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 412 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

26 फरवरी - 62768 टेस्ट, 256 मामले, 1 मौत 
एक्टिव केस- 1231(होम आइसोलेशन - 574)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 400 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

27 फरवरी - 67483 टेस्ट, 243 मामले, 3 मौत 
एक्टिव केस- 1307(होम आइसोलेशन - 627)
इस दिन दिल्ली के अस्पतालों में 436 बेड्स पर कोरोना मरीज़ भर्ती थे.

Advertisement

दिल्ली में नवंबर 2020 के बाद से ही टेस्टिंग बड़े स्तर पर की जा रही है. पिछले 24 घंटे में 67,484 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. दिल्ली में कोरोना की शुरुआत से अबतक कुल 6,39,092 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,26,876 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 10909 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 1,23,22,927 लोगों का अबतक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement