Advertisement

Corona in India: कोरोना केस में फिर उछाल, देश में 24 घंटे के अंदर 1.41 लाख मरीज, 285 मौतें

कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी लगातार पांव पसार रहा है. देश के 27 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,203 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:51 AM IST
  • देशभर में ओमिक्रॉन के 3,071 मामले
  • 1,203 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 

देशभर में कोरोना के नए केस की संख्या बढ़ती जा रही है. सबसे ज्यादा कोविड के केस दिल्ली, महाराष्ट्र और मेट्रो शहरों में देखे जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही घंटे में करीब 41 हजार कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं जबकि कुल 285 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 9.28 प्रतिशत पहुंच गई है. देश में कोरोना के 4,72,169 एक्टिव मामले हैं. इनके बीच एक अच्छी खबर ये कि देश 150.06 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

Advertisement

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. यहां अब कोरोना के 39,873 एक्टिव केस हैं. कोरोना के केस बढ़ने और दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगने के बाद बिहार, यूपी और अन्य राज्यों से यहां आए मजदूर धीरे-धीरे घर की ओर लौटने लगे हैं. 

यूपी में कोरोना के 4228 नए मामले 

उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 4228 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही समय में 119 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं. फिलहाल, यूपी में कोरोना के 12,327 एक्टिव केस हैं. 

झारखंड में कोरोना के 3,825 नए केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 3,825 नए केस मिले हैं जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, शुक्रवार को कुल 866 लोगों ने कोरोना को मात भी दी. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 17,206 एक्टिव केस हैं. 

Advertisement

देशभर में ओमिक्रॉन के 3,071 मामले
 
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भी लगातार पांव पसार रहा है. देश के 27 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,203 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां 876 केस अब तक मिल चुके हैं जिनमें से 381 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली में 513 में से 57, कर्नाटका में 333 में से 26, राजस्थान में 291 में से 159, केरल में 284 में से 93, गुजरात में 204 में से 151, तेलंगाना में 123 में से 47, तामिलनाडु में 121 में से 121, हरियाणा में 114 में से 83, ओडिशा में 60 में से 5, उत्तरप्रदेश में 31 में से 6, आंध्र प्रदेश में 28 में से 6, पश्चिम बंगाल में 27 में से 10, गोवा में 19 में से 19, आसाम में 9 में से 9, मध्यप्रदेश में 9 में से 9, उत्तराखंड में 8 में से 5, मेघालय में 4 में से 3, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 3 में से 0, चंडीगढ़ में 3 में से 3, जम्मू कश्मीर में 3 में से 3, पांडुचेरी में 2 में से 2, पंजाब में 2 में से 2, छत्तीसगढ़ में 1 में से 0, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में 1 में से 1 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement