Advertisement

कोरोना पर संसदीय समिति की बुधवार को बैठक, केंद्र सरकार के कदमों की होगी समीक्षा

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने पिछले कुछ समय में कई कदम उठाए हैं. हाल ही में राज्यों के साथ समीक्षा बैठक भी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • केंद्र सरकार के कदमों की होगी समीक्षा
  • कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही
  • आनंद शर्मा हो सकते हैं समिति के प्रमुख

देश भर में कोरोना वायरस से निपटने के मद्देनजर उठाए गए कदमों को लेकर संसदीय स्थायी समिति बुधवार को एक बैठक करेगी. बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारियों और जरूरी कदमों पर विचार किया जाएगा. 

जानकारी के मुताबिक इस समिति का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा कर रहे हैं. इस बैठक में कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा की जा रही कोशिशों पर भी चर्चा की जा सकती है. 

Advertisement

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में पिछले 24 घंटे में नोवेल कोरोनावायरस के 57,981 नए मामले सामने आए हैं. इस अपडेट के बाद सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख से ऊपर पहुंच चुका है. कोरोना के चलते हाल ही में हुई 941 मौतों के साथ संक्रमण से देश भर में मरने वालों की संख्या 50,921 पहुंच गई है.

देश में फिलहाल 26,47,663 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 19,19,842 है. पिछले 24 घंटों में 57,584 लोग ठीक हुए हैं. ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) लगभग 72.51 प्रतिशत है. वर्तमान में सक्रिय (एक्टिव) मामले 6,76,900 हैं.

सवालों-आलोचनाओं के बावजूद रूस कर रहा है कोरोना वैक्सीन बनाने का काम

देश में सात अगस्त तक 20 लाख कोरोना मामले सामने आए थे और अब अगले 10 दिनों में ही छह लाख से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार के कई मंत्री भी पिछले दिनों इस बीमारी की चपेट में आ गए थे. केंद्र की ओर से कुछ दिनों पहले ही राज्यों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी. इसमें राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने इनपुट दिए थे तो केंद्र ने कुछ राज्यों के मॉडल की सराहना की थी. इस बैठक में कई राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement