
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. जिसमें यहां जारी कोरोना कर्फ्यू को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना कर्फ्यू को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने इस आदेश को देते हुए प्रशासन से कहा है कि वो इसका सख्ती से पालन करवाएं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि शादियों को फिलहाल टाल दिया जाए. जिसके साथ ही 15 मई तक शादियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है.
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं राहुल गांधी जी के लॉकडाउन लगाने के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं. देश में राष्ट्रीय लॉकडाउन एकमात्र विकल्प बचा है. एक वर्ष से अधिक समय से हमारे डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी राष्ट्र के लिए अत्यधिक कार्यभार के तहत प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने उनमें से कई को खो दिया है.'
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो क्या करेंगे? SC ने सरकार से पूछा इमरजेंसी प्लान
उन्होंने कहा, 'दूसरी लहर हमें लगातार परेशान कर रही है. विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि हम जितनी भी तैयारी करें वह पर्याप्त नहीं है. हम पहले से ही ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य उपकरणों की कमी का सामना कर रहे हैं, जल्द ही हम मेडिकल स्टाफ की कमी का भी सामना करना पड़ सकता.'
सीएम गहलोत ने कहा कि सबसे गरीब लोगों, प्रवासी कामगारों और आम लोगों के लिए कठिनाइयों और दुखों से बचने के लिए, जैसे हमने पिछले साल देखा था, एक अच्छी तरह से योजनाबद्ध लॉकडाउन वायरस की श्रृंखला को तोड़ने में मददगार हो सकता है और देश को बेहतर तैयार होने में मदद कर सकता है.
केरल में 8 से 16 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना के बढ़ते केस के बाद फैसला
बता दें कि देश में कोरोना का कोहराम जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में दर्ज हुए कोरोना मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. बुधवार को देश में कोरोना के 412,618 नए मामले दर्ज किए गए. यह दूसरी बार है जब देश में कोरोना केस 4 लाख के पार गए हैं. इससे पहले 30 अप्रैल को देश में कोरोना के 4,02,351 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना से होने वाली मौतों ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले 24 घंटे में 3,980 लोगों की जान चली गई. पहली बार एक दिन में कोरोना से इतने मरीजों की जान गई है.