Advertisement

कोरोना: देश में फिर 100 के पार डेली मौतों की संख्या, केरल में 5980 नए मरीज

वैक्सीन आने के बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है, लेकिन केरल में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केरल में कल 5980 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो-PTI) कोरोना टेस्ट (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

वैक्सीन आने के बाद देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है, लेकिन केरल में नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केरल में कल 5980 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा एक बार 100 को पार कर गया. 5 फरवरी से लेकर 9 फरवरी तक देश में कोरोना से प्रतिदिन 100 से कम ही लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

हालांकि, अच्छी बात है कि कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट के साथ ही पिछले एक सप्ताह में 602 जिलों में कोरोना संबंधी एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है. इंडिया टुडे की डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने 729 जिलों में कोरोना के मामलों को लेकर आंकड़े जुटाए हैं. इनमें से 116 जिले में पिछले हफ्ते में 10 से कम लोगों की मौत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement