Advertisement

दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का आरोप- कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने से रोक रहा है गृह मंत्रालय

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के काम में गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से हैरान हूं. अगर दिल्ली सरकार 20 हजार से 40 हजार टेस्ट रोजाना करना चाहती है तो रोका क्यों जा रहा है. दिल्ली के अफसरों पर गैर संवैधानिक और गैर कानूनी दबाव क्यों डाला जा रहा है?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा
  • दिल्ली सरकार के अफसरों पर गृह मंत्रालय डाल रहा दबाव
  • 40 हजार टेस्ट रोजाना करना चाहती है दिल्ली सरकारः जैन

राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है. पत्र में स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली सरकार के अधिकारियों पर गृह मंत्रालय द्वारा दबाव डालने का आरोप लगाया है.

सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के काम में गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से हैरान हूं. अगर दिल्ली सरकार 20 हजार से 40 हजार टेस्ट रोजाना करना चाहती है तो रोका क्यों जा रहा है? दिल्ली के अफसरों पर गैर संवैधानिक और गैरकानूनी दबाव क्यों डाला जा रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "एक गोपनीय नोट मंत्री और मुख्यमंत्री को नहीं दिखाया गया, ये नोट दिल्ली के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के दबाव में बनाया है. इस तरह का दबाव न बनाया जाए. दिल्ली सरकार कोरोना टेस्ट बढ़ा रही है."

पत्र में सत्येंद्र जैन ने लिखा, "मैं यह पत्र गृह मंत्री को लिखना चाहता था, लेकिन उनकी तबीयत खराब है और वो एम्स में भर्ती हैं. इसलिए आपको लिख रहा हूं. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस थोड़े बढ़ने लगे हैं. एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते दिल्ली सरकार का फर्ज है कि हम उसके ऊपर तुरंत कार्रवाई करें.इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे अपने आवास पर सभी उच्च अधिकारियों की मीटिंग बुलाई."

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 1693 नए केस, 17 लोगों की मौत

Advertisement

उन्होंने कहा, "अभी तक दिल्ली में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए हमारी ये नीति रही है कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करके मरीजों को चिन्हित करके आइसोलेट किया जाए. इसी नीति के तहत मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि अभी दिल्ली में जो प्रतिदिन 20,000 टेस्ट हो रहे हैं, उनको डबल करके 1 हफ्ते के अंदर 40000 टेस्ट किए जाएं."

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा "जब से कोरोना का प्रभाव दिल्ली में आया, दिल्ली सरकार केंद्र के साथ मिलकर इसका सामना कर रही है. लेकिन अभी जब कुछ अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली के अधिकारियों पर दबाव डाला जा रहा है कि दिल्ली में टेस्टिंग और नहीं बढ़ानी है तो मुझे बेहद सदमा लगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement