Advertisement

दिल्ली और मुंबई में कोरोना की डराने वाली तेज रफ्तार, जानिए क्या है दोनों शहरों का हाल

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया.

कोरोना टेस्ट कराते लोग कोरोना टेस्ट कराते लोग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST
  • दिल्ली में कल आए 1904 नए मामले
  • मुंबई में 5800 से ज्यादा नए केस आए सामने

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र, देश का ऐसा सूबा है, जहां कोरोना विस्फोट सबसे खतरनाक हुआ है. पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. केस की तादाद बेहिसाब बढ़ रही है. दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. लॉकडाउन के अंदेशे के बीच ये सख्ती की शुरुआत है. मुंबई के तमाम इलाके नाइट कर्फ्यू में सूने दिखे. राज्य में तीन लाख 57 हजार आइसोलेशन बेड में से एक लाख 7 हजार भर चुके हैं. 60349 ऑक्सीजन बेड में से 12 हजार 701 भर चुके हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले है. सोमवार को 31,643 नए मामले सामने आए और 102 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को मुंबई में 5890 केस सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई. 

 दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1900 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1,904 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 13 दिसंबर को में 1,984 संक्रमित मिले थे. 

106 दिन बाद फिर दिल्ली में एक दिन में 1,900 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 6 मरीजों की मौत भी हुई है. दिल्ली में खतरा लगातार बढ़ रहा है. बुधवार को 1254 केस आए, गुरुवार को 1515 केस आए और शुक्रवार को 1534, शनिवार को तादाद 1558 हो गई, रविवार को सबसे ज्यादा 1881 और सोमवार को 1904 हो गई.

Advertisement

दिल्ली के साथ कुछ दूसरे राज्यों में केस लगातार बढ़ रहे हैं. गुजरात इनमें एक है. यहां 2270 नए केस आए और 8 की मौत हो गई. अहमदाबाद में 607 नए केस आए. सूरत में 611 और वडोदरा में 202 नए केस आए. सूरत रूरल में 164 और राजकोट में 159 केस आए. यूपी में भी केस बढ़ रहे हैं. एक दिन में यहां 1446 केस आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement