Advertisement

गोवा: क्रूज का एक शख्स हुआ कोरोना पॉजिटिव, 2000 लोगों के कराये जा रहे हैं टेस्ट

कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इसके चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सौरभ वक्तानिया
  • गोवा,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • क्रूज को डॉक करने की अनुमति नहीं
  • मुंबई से गोवा आया है कॉर्डेलिया क्रूज

कोरोना का डर अब इस कदर हावी हो चुका है कि एक व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर करीब 2 हजार लोगों की जांच कराई जा रही है. इतना ही नहीं अब गोवा सरकार ने जहाज को डॉक करने की अनुमति देने से ही इनकार कर दिया है. दरअसल, क्रूज पर सवार दल का परीक्षण किया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट प़ॉजिटिव आने पर हड़कंप मच गया है.

Advertisement

कॉर्डेलिया क्रूज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था. इसके चालक दल के सदस्य में से एक व्यक्ति का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके चलते पूरे क्रूज पर दहशत फैल गई है. 

इस पर 2 हजार से ज्यादा लोग सवार हैं. अब 2016 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई है. सभी के RT-PCR रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. 

क्रूज वर्तमान में मोरमुगाओ पोर्ट क्रूज टर्मिनल के पास है. पॉजिटिव क्रू मेंबर को जहाज के अंदर ही आइसोलेट किया गया है. वहीं जहाज के सभी लोगों के सैंपल लेने के लिए टीम को भेजा गया. अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले जहाज से न उतरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement