Advertisement

Corona Help Live: जरूरी मेडिकल सप्‍लाई के लिए लोग बढ़ा रहे मदद के हाथ, यहां देखें अपडेट्स

Corona Help Live: ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्‍ट दिनभर सर्कुलेट होते हैं जिसमें जरूरी मेडिकल सुविधाओं के लिए लोग मदद पहुंचा रहे हैं. AajTak केवल इन सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है.

Covid Help Live: Covid Help Live:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

Corona Help Live: कोरोना महामारी हर दिन और विकराल होती जा रही है. संक्रमण की दर तेजी से बढ़ने के साथ ही साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. ऐसे में इमरजेंसी मेडिकल सुविधाओं की मदद से मरीजों की जान बचाई जा सकती है. ऑक्‍सीजन, रेमडिसिवियर, प्‍लाज्‍़मा जैसे चीज़ों की कमी किसी मरीज को न पड़े, इसके लिए लोग खुद सोशल मीडिया पर आगे आ रहे हैं और मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं.

Advertisement

ऐसे कई सोशल मीडिया पोस्‍ट दिनभर सर्कुलेट होते हैं जिसमें जरूरी मेडिकल सुविधाओं के लिए लोग मदद पहुंचा रहे हैं. AajTak केवल इन सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहा है. महामारी की चपेट में आए और इससे जूझ रहे लोगों के लिए यह जानकारी मददगार हो सकती है. ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

कानपुर में यहां मिल सकती है नवजात के लिए मदद

 

कानपुर शहर में ऑक्‍सीजन के लिए यहां मांग सकते हैं सहायता

 

दिल्‍ली में प्‍लाज्‍़मा के लिए यहां मिल सकती है मदद

 

दिल्‍ली में यहां पूरी हो सकती है ऑक्‍सीजन की जरूरत

प्लाज्मा के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस की पहल

लोगों को कोरोना के कहर से बचाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक नई पहल की है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने बताया अगर किसी भी पीड़ित को प्लाज्मा की जरूरत है, तो वह पुलिस विभाग से प्लाज्मा की मांग कर सकता है. पुलिसकर्मी जरूरतमंद को प्लाज्मा मुहैया कराएंगे. इसके लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के ऐसे पेशेंट जिनको प्लाज्मा की ज़रूरत हो तो सम्पर्क करें. गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 से संक्रमित होकर पूरी तरह ठीक हो चुके पुलिसकर्मियों से प्लाज्मा डोनेट करेंगे. इसके लिए पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल @noidapolice या कोविड हेल्पलाइन नंबर 8851066433 पर मदद मांग सकते हैं. फेसबुक पर भी संपर्क किया जा सकता है. 

 

दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करें इस वेबसाइट https://delhifightscorona.in/data/hospital-beds/ पर दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की स्थिति जान सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली सरकार का Delhi Corona ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.  गुरुग्राम में प्‍लाज़मा के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं 

दिल्‍ली में ऑक्सिजन सर्विस के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं

 
दिल्‍ली में दवा या राशन के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं

मदद के लिए Twitter पर भी लोग आगे आ रहे हैं 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement