Corona in Delhi: दिल्ली में फिर बढ़ने लगे कोरोना पॉजिटिव, पिछले 24 घंटे में आए 299 नए मरीज

दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में ही मामले दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं. राज्य सरकार के मुताबिक चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनकी स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है.

Advertisement
Corona in Delhi Corona in Delhi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • देश के पांच राज्यों में बढ़ने लगे कोरोना मामले
  • केंद्र का पांच सूत्रीय रणनीति फॉलो करने पर जोर

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. कई दिनों बाद राजधानी में कोरोना के मामले 300 के करीब पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी चिंता में डालने वाली है. अभी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी को भी पार गया है. 

जानकारी के लिए बता दें कि कल दिल्ली में कोरोना के कल 137 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आज कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिल गई है. मामले एक दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं. अभी के लिए केजरीवाल सरकार कह रही है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर कोई कदम उठाया जाएगा. 

Advertisement

यहां पर ये जानना जरूरी हो जाता है कि अभी देश के पांच राज्यों में दोबारा कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली-महाराष्ट्र समेत पांच राज्यों को केंद्र द्वारा चिट्ठी भी लिखी गई है. जोर देकर कहा गया है कि बढ़ते मामलों पर काबू पाया जाए. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि पांच सूत्रीय रणनीति- टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोरोना से संबंधित सही व्यवहार के जरिए ही ये राज्य कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगा सकते हैं. 

इस सब के अलावा केंद्र लगातार टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दे रहा है. कहा जा रहा है कि सभी को कोरोना वैक्सीन की समय रहते दोनों डोज लगा दी जाएं. अब तो सरकार की तरफ से 18 प्लस के लिए भी बूस्टर डोज का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में तैयारी पूरी है कि बढ़ते मामलों पर जल्द जल्द लगाम लगाया जाए.

Advertisement

वैसे अभी देश में कोरोना के एक और सबवैरिएंट ने सभी को चिंता में डाल दिया है. ओमिक्रॉन का सबवैरिएंट बताए जाने वाला XE सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट कहा जा रहा है. गंभीर कितना है, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकार अपने स्तर पर सावधनी बरत रही है. अभी तक देश में इस सबवैरिएंट के दो मामले सामने आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement