Advertisement

Corona Cases in India Update: कोरोना के एक्टिव मरीज 83 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 38 लोगों ने गंवाई जान

Corona Cases in India Update: कोरोना के आंकड़े फिर चिंता में डाल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST
  • बीते 24 घंटे में कोविड के 13,313 नए केस सामने आए
  • कोविड संक्रमण दर 2.03 फीसदी हो गया है

Corona Cases in India Update: कोरोना के केसों में आज भी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है. फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं.

Advertisement

जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. वहीं कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73 फीसदी है.

यह भी पढ़ें - COVID 19 के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ाई! स्वास्थ्य मंत्री ने विशेषज्ञों की बैठक बुलाई

कोविड की वजह से पिछले 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत हुई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं.

देश में कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है. फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 2,303 एक्टिव केस बढ़ गए हैं.

Advertisement

कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए. देश में अबतक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कल देश में कोविड के 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए.

राजधानी दिल्ली में कल COVID19 के 928 नए मामले सामने आए यहां सक्रिय मामले 5,054 हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,260 मामले सामने आए हैं. यहां अब सक्रिय मामले 24,639 हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement