Advertisement

भारत में कोरोना विस्फोट से दुनिया अलर्ट, यूएस-यूके समेत कई देशों ने लगाया ट्रैवल बैन

दुनिया की तरफ से भारत पर ट्रैवल बैन लगाया जा रहा है. इस लिस्ट में अमेरिका, यूके से लेकर पाकिस्तान और हांगकांग जैसे छोटे देश भी शामिल हैं. सभी ने भारत में बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है और यात्रियों पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं.

भारत पर कई देश लगा रहे ट्रैवल बैन ( फोटो- AP/PTI फाइल इमेज) भारत पर कई देश लगा रहे ट्रैवल बैन ( फोटो- AP/PTI फाइल इमेज)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • भारत पर कई देशों ने लगाया ट्रैवल बैन
  • भारत में बढ़ा कोरोना, दुनिया चिंतित
  • पाकिस्तान ने भी लगा दी 2 हफ्ते की रोक
  • UAE की तरफ से कोई ट्रैवल बैन नहीं

भारत में हुए कोरोना विस्फोट से पूरी दुनिया चिंतित है. जिस तेजी से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसे देखते हुए अब दुनिया की तरफ से भारत पर ट्रैवल बैन लगाया जा रहा है. इस लिस्ट में अमेरिका, यूके से लेकर पाकिस्तान और हांगकांग जैसे छोटे देश भी शामिल हैं. सभी ने भारत में बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है और यात्रियों पर तरह-तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं.

Advertisement

भारतीय यात्रियों पर लग रहा ट्रैवल बैन

रविवार रात को हांगकांग सरकार की तरफ से भारत से आ रहे यात्रियों पर रोक लगा दी गई. जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया कि 14 दिन तक कोई भी फ्लाइट भारत से हांगकांग नहीं आएगी. 20 अप्रैल से हांगकांग सरकार की तरफ से इन पाबंदियों को लागू कर दिया गया है. ये कठोर फैसला तब लिया गया जब मुंबई से हांगकांग पहुंचे कुछ यात्री कोविड पॉजिटिव निकले. इससे पहले भी बढ़ते मामलों को देखते हुए हांगकांग की तरफ भारत से आ रहीं फ्लाइट बंद की गई हैं. इस बार भी खतरे को देखते हुए ये आदेश जारी हुए हैं.

वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी भारत से आ रहे यात्रियों पर दो हफ्ते की रोक लगा दी है. वहां की सरकार की तरफ से भारत को 'C' में श्रेणी में रखा गया है. पाकिस्तान के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने जारी किए गए आदेश में कहा है कि दो हफ्तों के लिए हिंदुस्तान को 'C' में श्रेणी में रखा जाएगा, वहां से आ रहे यात्रियों पर रोक लगी रहेगी, फिर चाहे वे फ्लाइट से आएं या फिर लैंड रूट से.

Advertisement

यूके ने लगा दीं पाबंदियां

यूके की तरफ से भी कड़ा रुख देखने को मिला है. 23 अप्रैल से भारत से आ रहे यात्रियों को यूके जाने की अनुमति नहीं रहेगी. उन पर तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. वहीं यूके के नागरिक जो भारत से अपने देश आना चाहते हैं, उन्हें भी अब 11 दिन के लिए किसी होटल में क्वारंटीन किया जाएगा.

बिगड़ती परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिका की बाइडेन सरकार भी एक्शन में आ गई है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (CDC)की तरफ से एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है जहां पर भारत को 'लेवल 4' में रखा गया और तमाम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी सूरत में भारत ट्रैवल ना करें. दलील दी गई है कि भारत में कोरोना की स्थिति भयावह है और वैक्सीन ले चुके यात्री भी इस वायरस सें सक्रंमित हो सकते हैं.

एक समय खुद को कोरोना से मुक्त कर चुका न्यूजीलैंड भी भारत में चल रही दूसरी लहर से काफी डर गया है. चिंता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि आठ अप्रैल को भारत से न्यूजीलैंड आए कई यात्री कोविड पॉजिटिव निकले थे. कुल 23 पॉजिटिव यात्रियों में से 17 के अंदर डबल म्यूटेंट वाला भारतीय वरिएंट पाया गया. इसे देखते भारत से आ रहे यात्रियों पर ये ट्रैवल बैन लगाया गया है.

Advertisement

UAE की तरफ से कोई ट्रैवल बैन नहीं

भारत के लिए राहत की खबर ये है कि अभी तक UAE की तरफ से कोई ट्रैवल बैन नहीं लगाया गया है, लेकिन एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से ये जरूर कहा गया है कि दुबई जा रहे तमाम भारतीय नागरिकों को अब कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. 48 घंटे पहले किए गए RT PCR टेस्ट को ही मान्यता दी जाएगी.  22 अप्रैल से नया आदेश अमल में आ जाएगा.

मालूम हो कि हिंदुस्तान की तरफ से कई देशों संग एयर बबल समझौता किया गया है, जिसके तहत कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दूसरे देश तक संचालित किया जा सकता है. लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने इस समझौते को भी कमजोर करने का काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement