Advertisement

UK में कोरोना का सबसे खतरनाक रूप, ओमिक्रॉन की लहर के बीच पहली बार 24 घंटे में मिले Covid के एक लाख मरीज

कोरोना की पिछली लहर में यूके में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे. लेकिन इस बार कोरोना आए दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अगर यही हाल रहा तो कोरोना का क्या स्वरूप होगा, ये कहना मुश्किल है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • पिछली लहर में अधिकतम 68 हजार केस आए थे कोरोना के
  • यूके में बुधवार को कोविड-19 के 106122 संक्रमित मिले हैं

कोविड-19 दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में फिर कहर बरपा रहा है. यूके में एक दिन में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले सप्ताह कोरोना के अधिकतम केस 93,045 थे. यूके के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं. ये एक दिन में कोरोना का अबतक का अधिकतम आंकड़ा है. ब्रिटेन में अबतक 24 घंटे में कोरोना के इतने केस नहीं आए थे. इसके साथ ही वहां कोरोना 28 दिन में 140 लोगों को निगल गया.

Advertisement

कोरोना की पिछली लहर में यूके में एक दिन में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे. लेकिन इस बार कोरोना आए दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. अगर यही हाल रहे तो कोरोना का क्या स्वरूप होगा, ये कहना मुश्किल है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने 'गेट बूस्टेड नाउ' रुख को दोहराया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगले सप्ताह अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता हो सकती है. इसक साथ ही उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेना होगा. टीकाकरण पर यूके की संयुक्त समिति (JCVI) ने कहा कि COVID-19 के हाई रिस्क वाले बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए.

यूके में मंगलवार तक 968,665 लोगों को बूस्टर और COVID-19 की वैक्सीन लगाई गई. जेसीवीआई ने कहा कि 5 से 11 साल के बच्चे जो कि जोखिम समूह में हैं, उन्हें प्राथमिक कोर्स या फर्स्ट एड दिया जाना चाहिए.

Advertisement

कोरोना के नए खतरे को देखते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों को pfizer-biontech की कोरोना वैक्सीन की 10-माइक्रोग्राम खुराक यानी वयस्कों को दी जाने वाली खुराक का एक तिहाई डोज दी जानी चाहिए. इसके साथ ही पहली और दूसरी खुराक के बीच आठ सप्ताह के अंतराल होना चाहिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement