Advertisement

कोरोना: कर्नाटक में आज से नाइट कर्फ्यू, 2 जनवरी तक जारी रहेगी पाबंदी

कर्नाटक सरकार ने आज से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी. क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है.

कर्नाटक में लगाया गया नाइट कर्फ्यू (फाइल फोटो-PTI) कर्नाटक में लगाया गया नाइट कर्फ्यू (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू
  • कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर कर्नाटक सरकार अलर्ट

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने आज से 2 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी. क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर सरकार की ओर से गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसके साथ ही विदेश से आए पैसेंजर को अब RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी.

Advertisement

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि समिति ने सलाह दी कि सरकार को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करना चाहिए. इसके बाद नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया. कर्नाटक में आने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय पैसेंजर की निगरानी की जा रही है. उन्हें अपने पास आरटी-पीसीआर निगेटिव प्रमाण पत्र रखने के लिए कहा गया है.

कर्नाटक से पहले महाराष्ट्र सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था. कल से महाराष्ट्र के नगर निगमों में नाइट कर्फ्यू लग गया. हाराष्ट्र सरकार द्वारा यह निर्णय ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के मद्देनजर ही लिया गया है. उद्धव सरकार के नए आदेश के मुताबिक नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. यह 5 जनवरी 2021 तक चलेगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन में हाहाकार मचा हुआ है. भारत सहित करीब एक दर्जन देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई सेवाएं स्थगित कर दी हैं. वहीं दूसरी ओर डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के साथ-साथ डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इटली में नए कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ब्रिटेन से एक यात्री रोम पहुंचा था, जिसकी वजह से इटली में नया कोरोना वायरस पाया गया है. फ्रांस में भी नए वायरस को लेकर चेतावनी दी गई है. फ्रांस ने ब्रिटेन के साथ आवाजाही पर रोक लगाते हुए कहा है कि संभवत: उनके यहां भी नया कोरोना वायरस पहुंच चुका है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement