Advertisement

लॉकडाउन के बीच 15 दिन में EPFO ने बांटे 946 करोड़ रुपये, आप भी उठाएं PF से फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 15 दिन में करीब 3.31 लाख क्लेम को निबटाते हुए सब्सक्राइबर को 946.49 करोड़ रुपये वापस किए हैं, जो उनके अपने प्रोविडेंट फंड में जमा था. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. कोरोना संकट के दौर में लोगों को किसी तरह की आर्थिक समस्या न आए इसके लिए EPFO ने पीएफ एकाउंट से एडवांस पैसा निकालने की सुविधा प्रदान की है.

लॉकडाउन के बीच भी ईपीएफओ के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं लॉकडाउन के बीच भी ईपीएफओ के कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

  • कोरोना लॉकडाउन के बीच ईपीएफओ ने दिखाई स​​क्रियता
  • 15 दिन में पीएफ से दिए लोगों को 946 करोड़ एडवांस
  • लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए खास प्रावधान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लॉकडाउन के बीच काफी सक्रियता दिखाए हुए अपने सब्सक्राइबर में पिछले 15 दिन में करीब 946 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. असल में ईपीएफओ ने खास प्रावधान करते हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को अपने पीएफ से एडवांस निकासी की इजाजत दी है.

Advertisement

कोरोना संकट के दौर में लोगों को किसी तरह की आर्थिक समस्या न आए, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ एकाउंट से एडवांस पैसा निकालने की सुविधा प्रदान की है. इस निकाले गए रकम पर टैक्स भी नहीं कटता है.

15 दिन में निपटाए 3.31 लाख क्लेम

ईपीएफओ ने 15 दिन में करीब 3.31 लाख क्लेम को निबटाते हुए सब्सक्राइबर को 946.49 करोड़ रुपये वापस किए हैं, जो उनके अपने प्रोविडेंट फंड में जमा था. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है.

यही नहीं, इसके अलावा उन पीएफ ट्रस्ट के द्वारा भी 284 करोड़ रुपये का पीएफ वितरण किया गया है जिनको ईपीएफओ से इतर संचालित होने की छूट होती है. यह ईपीएफ स्कीम के तहत संचालित होते हैं.

श्रम मंत्रालय ने कहा, 'इस संकट के दौरान ईपीएफओ अपने सदस्यों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. ईपीएफओ के सभी दफ्तरों से इस कठिन हालात के बीच भी काम करते हुए जरूरी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.'

Advertisement

मंत्रालय ने कहा कि यह निकासी पूरी तरह से ऑनलाइन हो रही है और इससे जरूरतमंद सब्सक्राइबर को लॉकडाउन के बीच काफी राहत मिल रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कितनी निकल सकती है रकम

आपके PF खाते में मौजूद बैलेंस (कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के हिस्से) के 75 फीसदी तक, या वेतन के तीन महीने के बराबर (जो भी कम हो) रकम आप निकाल सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने श्रम मंत्रालय ने यह ऐलान किया था कि कोविड—19 महामारी को देखते हुए खास प्रावधान करते हुए ईपीएफ के सब्सक्राइबर को उनके पीएफ रकम के 75 फीसदी या तीन महीने के मूल वेतन के बराबर, जो भी कम हो, रकम निकालने की इजाजत दी जाएगी.

इसके लिए 28 मार्च, 2020 को एक नोटिफिकेशन जारी कर कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952 में बदलाव किया गया था. इस रकम को एडवांस की तौर पर दिया जा रहा है और इसे कर्मचारी को फिर से जमा करने की जरूरत नहीं है.

कैसे निकल सकती है रकम

पीएफ से एडवांस रकम कैसे निकाली जा सकती है इसका पूरा ब्योरा आप इस खबर में पढ़ सकते हैं-

कोरोना संकट के दौर में कैसे निकाल सकते हैं पीएफ की रकम, टैक्स कटेगा या नहीं? जानें एक्सपर्ट की राय

Advertisement

इस निकासी की रकम पर इनकम टैक्स भी नहीं कटेगा. जरूरत को देखते हुए ईपीएफओ दावों को तत्काल निपटा रहा है और एक बार जांच—पड़ताल हो जाने के बाद आमतौर पर आवेदक के बैंक खाते में 3 दिन के भीतर रकम आ जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement